विधायक सुभाष धोटे द्वारा सास्ती गांव में विकास कार्य का भूमि पूजन।

 


विधायक सुभाष धोटे द्वारा सास्ती गांव में विकास कार्य का भूमि पूजन।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तालूका के अंतर्गत आनेवाले सास्ती गांव के माता मंदिर के पास ग्राउंड लेवल पानी टाकी निर्माण कार्य के लिए आमदार स्थानिक निधी अंतर्गत 6 लाख रुपए विकास कार्य का भूमि पूजन राजूरा विधान सभा क्षेत्र विधायक मा. सुभाष धोटे के हाथो हुआ। 

                         इस समय नगराध्यक्ष अरुण धोटे, काँग्रेस तालुकाध्यक्ष रंजन लांडे, आत्मा समिती अध्यक्ष संतोष इंदुरवार, पूर्व नगर सेवक प्रभाकर येरणे, युवक काँग्रेस तालुकाध्यक्ष संतोष शेंडे, धोपटाळा सरपंच राजू पिपळशेंडे, गोवरी उपसरपंच उमेश मिलमिले, युवक काँग्रेस उपतालुकाध्यक्ष मिथिलेश रामटेके, पूर्व सरपंच राजाराम येल्ला, वारलुजी खवसे, अनिल मोहितकर, प्रभाकर वैद्य, शंकर खवसे, रमेश कुंदलवार, श्रिधर पुलीपाका, तिरुपती गुपाला, नागार्जुन कुंटी, शेखर गोस्की, धनुष गोपाला, मारोती आत्राम सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments