दो मोटरसाइकिलों की टक्कर दो कि मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

  


दो मोटरसाइकिलों की टक्कर दो कि मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

राजूरा  ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा तहसील की अंतर्गत आने वाले माथरा गांव के समीप जंगल में आज शाम लगभग 6:00 बजे दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि चिन्ना महेंद्र चित्तलवार  व संदीप सुधाकर काटवले ( 28 ) की मौत हो गई। जख्मियों को चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

                        सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज शाम के 6:00 बजे महेंद्र चित्तलवार अपनी पत्नी के साथ व आठ वर्षीय पुत्री चिन्ना को लेकर अपनी दोपहिया वाहन से राजूरा की ओर दवाखाना जा रहे थे। उसी समय विरुद्ध दिशा से संदीप सुधाकर काटावले अपनी मोटरसाइकिल से राजुरा से साखरी की ओर आ रहे थे अचानक रामपुर - माथरा मोड़ पर दोनों मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में महेंद्र चित्तलवार का  पुत्र चिन्ना की मौके पर ही मौत हो गई और संदीप काटवले को चिकित्सा हेतु अस्पताल ले उपचारकरते समय  उनकी मौत हो गई। महेंद्र चित्तलवार और अलका चित्तलवार गंभीर रुप से जख्मी हुए जखमी पती - पत्नीको चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। 








Post a Comment

0 Comments