बाढ़ में बहे मृतकों के परिवार को 4 लाख ₹ की अर्थिक मदद।
🔹विधायक सुभाष धोटे ने किया चेक का वितरण।
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : 13 जून 2021 को भारी बारिश के कारण अचानक नालों में पानी भर गया। दोपहर करीब तीन बजे देवाड़ा के नाला में आयी बाढ़ में 80 वर्षीय लक्ष्मी विनोद वंगने, 32 वर्षीय माधुरी विनोद वंगने और मल्लेश शेंडे बाड़ में बहने से उनकी मौत हो गई। पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को उसी दिन तलाशा गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु होने पर सरकार मृतक के उत्तराधिकारियों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी के तहत माधुरी वांगने और लक्ष्मी वंगने के वारिस विनोद वंगने को 8 लाख रुपये का चेक और मल्लेश शेंडे के परिवार में पत्नी मंगला मल्लेश शेंडे को 4 लाख रुपये का चेक राजूरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुभाष धोटे के हाथो चेक वितरण किया गया।
इस समय उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तासिलदार हरिष गाडे, सभापती मुमताज जावेद, सरपंच लक्ष्मीबाई पंधरे, उपसरपंच अब्दुल जावेद, अध्यक्ष तंटामुक्ति समिती अब्दुल गाणी अब्दुल अहमिद, राधेश्याम कुरमावार, संतोष चेनुरवार, मनीषा अंमुलवार, मधुकर आत्राम, रणू कुळमेथे आदि उपस्थित थे।
0 Comments