WCL बल्लारपूर क्षेत्रीय ऑफिसर्स क्लब में युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।
राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के सस्ती-धोपताला कॉलोनी के क्षेत्रीय ऑफिसर्स क्लब के किचन के सामने टिन के शेड में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान स्वप्निल मनोहर गायकी (23) के रूप में हुई है। वह अपने माता-पिता के साथ सस्ती-धोपताला कॉलोनी क्वार्टर में रह रहा था। आत्महत्या के सही कारणों का पता अबतक नहीं चल सका है। मृतक युवक के परिवार में माता-पिता और तीन बहनें हैं। स्वप्निल अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।




0 Comments