MSEDCL अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी।
🔸महावितरण कंपनी के कामगार कर्मचारियों के मन में भय का माहौल है।
🔸बिजली विभाग अधिकारी ने श्रीनिल कांबड़े के खिलाफ राजुरा पोलिस स्टेशन में FIR दर्ज
राजुरा(राज्य रिपोर्टर) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आने वाले राजूरा शहर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर सटे बामनवाड़ा के तक्षशिला नगर में दि. 5/5/2021 सुबह 11 बजे MSEDCL के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बिजली डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से छू रहे ऐसे पेड़ों की शाखाओं को काटने पर तक्षशिला नगर के निवासी निवारण कांबडे (शिक्षक) का बड़ा बेटा श्रीनिल कांबडे एवं छोटा बेटा प्रसनजीत कांबडे द्वारा एमएसईडीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद बिजली विभाग अधिकारी ने श्रीनिल कांबड़े के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
कहा जाता है की जब जोर की हवा चलती है तो कम दबाव (L/T) डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को छू रहे कुछ ऐसे पेड़ों की शाखाओं के कारण बिजली की आपूर्ति में रुकावट होती है। इस समस्या को देख लाइनमैन राहुल वासेकर ने तुरंत इसकी जानकारी सहायक अभियंता को दिया। इस पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु सहायक अभियंता तथा वरिष्ठ तकनीशियन विलास बनकर और लाइनमैन राहुल वासेकर द्वारा ट्री कटिंग (पेड़ों की शाखाओं को काटना) करने पर वहां के स्थानीय निवासी श्रीनील कांबड़े और प्रसनजीत कांबड़े ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर मारपीट की मंशा से आगे बढ़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते राजूरा के महावितरण कंपनी के कामगार कर्मचारियों के मन में भय का माहौल है।
पूर्व में भी कुछ दिन पहले ऐसी घटना देखने को मिली थी कि, माह 7 मार्च 2021 की रात को एमएसईडीसीएल के लाइनमैन संजय लांडे के घर में कुछ लोग घुसकर तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
ऐसे मामलों को देखते हुए एमएसईडीसीएल के कर्मचारी और उनके परिवारों की सुरक्षा एक सवालिया निशान बन चुकी है। ऐसे हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी मांग महावितरण कंपनी के कामगार कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। अन्यथा सभी कर्मचारी यूनियन की ओर से काम बंद आंदोलन करने की चेतावनी राजूरा के महावितरण कंपनी के कर्मचारीयो द्वारा दी गई।




0 Comments