कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अनुशंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में Covid Health Center चालू करने की मांग - WCL CISTEA के महामंत्री श्री. कुमार गोगूलवार

 


कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अनुशंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में Covid Health Center चालू करने की मांग - WCL CISTEA के महामंत्री श्री. कुमार गोगूलवार

🔸 महाराष्ट्र CM और वेकोली CMD से WCL के CISTEA महामंत्री कुमार गोगूलवार द्वारा पत्र के माध्यम से मांग की गई। 

🔸WCL कंपनी के पास कंपनी के इतने बड़े अस्पताल होने के बावजूद भी हम कोयला कामगार निजी अस्पतालों पर निर्भर रहते है, और निजी अस्पतालों के चक्करे काटते काटते अपनी प्राण गवा देते हैं। 


राजूरा (राज्य रिपोर्टर) :  पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत में प्रमुख ऊर्जा जरूरतों की मांग को 42% पूरा करने वाली मिनिरत्न कंपनी में सेवारत कामगार कर्मचारी एवं अधिकारीयो और इनके आश्रित तथा परिवारों को उपचार के लिए सभी क्षेत्रीयो के क्षेत्रीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए संपूर्ण औषध उपचार के साथ साथ ICU BED(30), OXYGEN BED(25), ISOLATION BED(20), आवश्यकता के अनुसार covid health center चालू करने की मांग को लेकर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कंपनी के CISTEA के महामंत्री श्री. कुमार गोगूलवार ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री तथा नागपुर स्थित प्रमुख कोयला उत्पादक मिनीरत्न वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड वेकोली के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को लिखित ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई। 

                          इस पत्र के माध्यम से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री आदरणीय उद्धव ठाकरे वेकोली के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को लिखित ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया की कोविड संक्रमण के दूसरी लहर से भयभीत पूरे विश्व में इससे कोयला उद्योग भी अछूत नहीं रहा। ऐसे कोरोना संक्रमण मानव जाति को नष्ट करने उग्र रूप धारण पिछले साल की तुलना से इस साल कोरोना संक्रमण लगातार बोहोत तेजी से फैलने के कारण प्रतिदिन वेकोली के कामगार कर्मचारी अधिकारी प्रत्येक क्षेत्र में मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी तथा मृत की संख्या में वृद्धि हो रही और भयभीत कर्मचारियों ने भय आंदोलन व्यक्त कर रहे है। 

                          वेकोली के अंतर्गत आनेवाली समस्त क्षेत्रों के क्षेत्रीय चिकित्सालय को करोड़ों रुपयों की लागत लगाकर निर्माण किया गया, ताकि कोयला खदानों में काम करने वाले श्रमिको को एवं उनके परिवारों को सुविधा मिले। लेकिन इन चिकित्सालयों में कोरोना इलाज के लिए Doctor, Paramedical, Pathalogy एवं अन्य अतिआवश्यक दवाइयां संसाधन के अत्यंत अभाव के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इस कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की यहां इलाज न देते हुए इन्हे तुरंत कंपनी पैनल बाहरी निजी अस्पतालों में भेजा जाता है। वाहा भी मरीज को सही समय पर बेड नही मिलता और नाही समय पर ऑक्सीजन बेड मिलता वह मरीज को सुविधा नहीं मिलने से वाहा के डॉक्टर अन्य कारण बताकर मरीजों को वापस भेज दिया जाता है। लेकिन हमारे कंपनी के पास कंपनी के इतने बड़े अस्पताल होने के बावजूद भी हम कोयला कामगार निजी अस्पतालों पर निर्भर रहते है, और निजी अस्पतालों के चक्करे काटते काटते अपनी प्राण गवा देते हैं। 

                          यहां कोयला कामगार कोरोना महामारी के भयंकर काल में भी अपने प्राणों को हथेली में रखते हुए अपने परिवार की परवा ना करते हुए दिन रात खदानों में कार्य करते है। देश के उज्वल भविष्य के लिए यहां के कामगारों ने सन 2019-2020 का कोयला उत्पादन का लक्ष्य को भी पूर्ण किया। वित्तीय वर्ष आजतक के सर्वाधिक 57.64 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर अपने लक्ष्य से 1.64 मिलियन टन अधिक किया गया है। इस तरह वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड WCL में आजतक के सारे उत्पादन लक्ष्य को तोड़ते हुए सन 2019-2020 का उत्पादन 57.64 मिलियन टन करते हुए डबल्यू सी एल को गौरांवित किया। आज कोल इंडिया लिमिटेड में WCL का स्थान सर्वोपरि है। फिर भी ऐसे योद्धाओं को चिकित्सा से वंचित रहना पड़ रहा है और यह कोल इंडिया SC/ST एम्प्लॉय एसोसिएशन CISTEA के वेस्टर्न कोलफाइड्स लिमिटेड के महामंत्री श्री. कुमार गोगूलवार ने यहां अपील की, कि वेकोली के सभी क्षेत्रीय चिकित्सालयो में (CHC) चालू करने की मांग किया गया।



Post a Comment

0 Comments