समक्का सारालम्मा जात्रा शिल्पकार जयराज कंडे कोरोना संक्रमित।
🔸विदर्भ तेलुगु आघाडी अध्यक्ष कोरोना संक्रमण के चलते हैद्राबाद के अस्पताल में भर्ती।
राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : समक्का सारालम्मा जात्रा शिल्पकार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता एवं विदर्भ तेलुगु आघाड़ी अध्यक्ष श्री. जयराज कंडे कोरोना से पीड़ित हैद्राबाद के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं इलाज।
विदर्भ तेलुगु आघाडी अध्यक्ष श्री. जयराज कंडे की तबियत बिगड़ने से निजी अस्पताल में स्वास्थ जांच कराएं जाने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने से उन्हें तुरंत हैद्राबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले 8 दिनों से वह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, यह खबर सुन पूरे जिले में उनके स्वास्थ्य के लिए देवी मां से प्रार्थनाएं की जा रही है। आनेवाले वर्ष में समक्का सारालम्मा जात्रा का आयोजन भी किया जाना है।
तेलुगु मान्यताओं के अनुसार समक्का सारालम्मा जात्रा हर दो साल में एक बार आता है। ऐसी परंपरा युगों से चली आ रही है। विदर्भ तेलुगु आघाडी अध्यक्ष जयराज कंडे ने राजुरा व बल्लारपूर के बीच स्थित वर्धा नदी के किनारे बड़े पैमाने पर भव्य समक्का सारालम्मा जात्रा कई वर्षों से आयोजन कर इस परंपरा को आगे बढ़ाया और पूरे विदर्भ को इस तेलुगु परंपरा से अवगत कराया और पूरे तेलुगु समाज को जोड़ें रखा। अब देवी मां के आशीर्वाद से उनकी स्वास्थ में सुधार है। शीघ्र अति शीघ्र ठीक हो ऐसी प्रार्थना जिले के तेलुगु समाज और मित्र परिवार द्वारा प्रार्थना कि जा रही है।
2 Comments
Get well Soon Adhyaksha
ReplyDeleteMahakal aap ki raksha karenge.anna tum jaldi achhe hokar vapas aavoge.
ReplyDelete