पालकमंत्री मा. विजय वाडेट्टीवार ने राजुरा कोविड केयर सेंटर का दौरा कर स्वास्थ्य प्रणाली कि समीक्षा की बैठक की।

 

पालकमंत्री मा. विजय वाडेट्टीवार ने राजुरा कोविड केयर सेंटर का दौरा कर स्वास्थ्य प्रणाली कि समीक्षा की बैठक की।

पालकमंत्री मा. विजय वाडेट्टीवार ने सकारात्मक तरीके से कहा कि जल्द से जल्द सभी आवश्यक सुविधाएं यहां प्रदान की जाएंगी।

राजूरा (राज्य रिपोर्टर) :  अभिभावक मंत्री मा. विजय वडेट्टीवार ने आज उपजिल्हा अस्पताल राजुरा और कोविड केयर सेंटर समाज भवन राजूरा का दौरा किया, इसके पश्चात राजुरा उप-विभागीय कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र में कोरोना स्वास्थ्य प्रणाली कि समीक्षा कि बैठक की। 

                         कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आम जनता काफी पीड़ित है। राजुरा, गढ़चांदूर, कोरपाना, जीवती और गोंडपिपरी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऑक्सीजन बेड, रिमेडिसिवर इंजेक्शन और अन्य आवश्यक समस्याओं को हल करने के लिए विधायक सुभाष धोटे लगातार कोशिश कर रहे है। इस पर पालकमंत्री मा. विजय वाडेट्टीवार ने सकारात्मक तरीके से कहा कि जल्द से जल्द सभी आवश्यक सुविधाएं यहां प्रदान की जाएंगी।

                         इस समय खासदार बाडूभाऊ धनोरकर, आमदार सुभाष धोटे, आमदार प्रतिभाताई धनोरकर, नगराध्यक्ष अरुण धोटे, उपनगराध्यक्ष सुनील देशपांडे, उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, उपविभागीय पोलीस अधिकारी सुशीलकुमार नायक, तहसीलदार हरीश गाडे, तहसीलदार महेंद्र वाकलेकर, तहसीलदार के.डी. मेश्राम, मुख्याधिकारी अर्शिया जूही, डॉ. विशाखा शेडकी, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. लहू कुलमेथे, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुरे एवं समस्त गण मान्य इस बैठक में उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments