भारत के प्रमुख उर्जा जरूरतों की मांग को पूरा करने वाले मिनी रत्न कंपनी के कोल कर्मचारियो को कोविड टीका उपलब्ध किया जाए।

 

भारत के प्रमुख उर्जा जरूरतों की मांग को पूरा करने वाले मिनी रत्न कंपनी के कोल कर्मचारियो को कोविड टीका उपलब्ध किया जाए।


लिखित पत्र द्वारा महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के सीएम से मांग की डब्ल्यूसीएल के महासचिव - कुमार गोगुलवार।


राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : पूरे विश्व में कोयला खनान जैसी उद्योग में रात के अंधेरे से उजाला खींच लाने वाली वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड मिनी रत्ना कंपनी में दिन रात कार्यकर भारत के हित के लिए ऊर्जा को देने वाली वे कोली कामगार कर्मचारी अधिकारियों इनके आश्रितों को कोविड वैक्सीन की उपलब्ध कर वैक्सीन टीकाकरण दिया जाने की मांग को लेकर वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी के CISTEA महासचिव माननीय कुमार गोगुलवार ने वेकोली के अंतर्गत आने वाले दोनो राज्य यानी कि महाराष्ट्र राज्य सरकार मंत्रालय मुंबई के मुख्यमंत्री आदरणीय उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश राज्य सरकार मंत्रालय भोपाल के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह जी चौहान को लिखित पत्र के माध्यम से मांग किया गया।

   इस पत्र के माध्यम से रंगोली के अंतर्गत आने वाले महाराष्ट्र राज्य, मध्य प्रदेश राज्य के कोयला खदानों में काम करने वाले सभी कामगार कर्मचारी अधिकारियों को और इनके आश्रित एवं परिवारों को कोविड वैक्सिंन की टीकाकरण देना अति आवश्यक होता है क्योंकि यहां के कामगार कर्मचारी अधिकारियों को यहां अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए एकजुट होकर मिलजुल कर एक ही जगह पर काम करते हैं ना ही 2 गज दूरी का पालन होता ना ही मशीनों का सैनिटाइजिंग होता ना ही हाथ धोने के लिए साबुन होता ना ही बार-बार पानी मिलता ना ही सैनिटाइजर रहता इसलिए ऐसे भयंकर महामारी जैसे काल में भी कुछ ना सुजते हुए दिन रात खून को पसीना बनाते हुए कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रही प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इस  कोरोना संकट में सभी कोल कर्मचारी नागरिक प्रशासन के दिशा निर्देशों तथा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए भी इस देश की प्रगति के बारे में एवं भारत के प्रमुख ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाले कोल कर्मियों को और उनके परिवार को कोविड वैक्सीन से ना छूटे और ऐसे देश के हित में काम करने वाले योद्धाओं को और इनके परिवारों को कोविड वैक्सीन 100% दिया जाए और उनके प्राणों को बचाया जाए ऐसी मांग वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी सिस्टा के महासचिव माननीय कुमार एम गोगुलवार ने लिखित पत्र के माध्यम से वेकोली के दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की।



Post a Comment

0 Comments