18 से 44 वर्षीय नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण का शुभारंभ आमदार मा. श्री. सुभाष धोटे के करकमलों द्वारा हुआ।
राजुरा (राज्य रिपोर्टर) : राजूरा शहर के रामनगर कॉलोनी में स्थित समाज मंदिर के प्रांगण में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ राजूरा विधानसभा क्षेत्र के आमदार मा.श्री. सुभाष धोटे के करकमलों द्वारा हुआ।
इस संदर्भ में आमदार मा.श्री. सुभाष धोटे अपने वक्ता में, कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। राज्य ही नहीं बल्कि चंद्रपुर के सारे शहरों तथा गांवो में भी कोरोना स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके चलते कई लोगों ने अपनी जाने भी गंवाई हैं। ऐसी भयानक परिस्थिति में सरकार द्वारा लगाए गए नियमों जैसाकि - मास्क का इस्तेमाल करना, सामाजिक दूरी, नियमित रूप से हाथों को धोना एवं सैनिटाइज करना और सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पूर्ण तरीके से पालन करते हुए अपने और अपने परिवार वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना। प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान और भी तेज कर दिया गया है। प्रत्येक व्यक्तियों को टीका लेना अनिवार्य होगा और कोरोना को हराने में सरकार का साथ दें, हम सब मिलकर कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं ऐसा कहा गया।
इस समय अरुण धोटे नगराध्यक्ष राजुरा, सुनील देशपांडे उपनगराध्यक्ष, उपविभागीय अधिकारी संपत कलाटे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कुळमेथ, तहसीलदार तथा नागरिकों ने उपस्थिति दर्शाई।




0 Comments