Covid नियमो के अनदेखी को लेकर वेकोली प्रबंधन का ध्यान नहीं।
🔆गौरी गांव के कुछ वेकोली कर्मचारियों ने आजूबाजू के चोर रास्ते से निकल कर गौरी, पौनी, सास्ती के खदानो में ड्यूटी करने के लिए आ पहुंचे।
🔆क्षेत्र के किसी भी खदानों में सामाजिक दूरी की अनदेखी से संक्रमण का खतरा।
राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : कोविड संक्रमण के दूसरी लहर से पूरा देश भयभीत है और इससे कोयला उद्योग भी अछूत नहीं रहा बल्लारपुर क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति है। क्षेत्र में सभी खदानों में लग भग अधिकारी कर्मचारी लगातार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे है। वेकोली कंपनी के पैनल से जुड़े कही निजी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए एक तरफ बेड की उपलब्धि की कमियां ऑक्सीजन बेड की कमियां है, दूसरी तरफ मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके चलते अधिकारी कर्मचारी और उनके आश्रितों के लिए इलाज में असुविधा हो रही है कोरोना संक्रमण के कारण कही कामगार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
जैसा की देखने को मिल रहा है की राजुरा तहसील से सठे हुए गौरी गांव में पिछले दो दिनों से चल रही स्वस्थ विभाग द्वारा एंटीजन परीक्षण के तहत जांच करने पर बहु संख्या में नागरिक कोरोना संक्रमित पाए जाने से वह गौरी गांव पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित किया गया। वाहा आने जाने वाले रास्ते को भी पूर्ण तरीके से बंद किया गया। प्रतिबंधित की गई गौरी गांव के कुछ वेकोली कर्मचारियों ने आजूबाजू के चोर रास्ते से निकल कर गौरी, पौनी, सास्ती के खदानो में ड्यूटी करने के लिए आ पहुंचे। प्रतिबंधित क्षेत्र की जानकारी मिलते प्रबंधन द्वारा उन कर्मचारियों को रोका गया, हाजरी दर्ज ना करते हुए उन्हें वापस भेजा गया। कहा गया है की स्वस्थ विभाग द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र लाने को कहा गया वह उन्हें वापस भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार कहा जाता है की खदानों में सामाजिक दूरी के नियमो को अनदेखी की जा रही है। खदानो में कोविड नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है, यहां नियमो के खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है, यहां के सभी खदानों में देखने को मिलता है की यहां के कामगार कर्मचारी एवं अधिकारी भी गाड़ियों में भर भर कर खदानों के भीतर लाया लेजाया जाता है। इसके अलावा शिफ्ट के समाप्ति के बाद खदानों में चल रहे सभी मशीनों को नियमित रूप से सैनिटाइज्ड नही किया जाता है जबकि शिफ्ट समाप्ति के उपरांत सभी मशीनों को सैनिटाइज किया जाना अनिवार्य होता है. इससे यहां संक्रमण का खतरा बना हुआ होता है। अपनी जान को जोखिम में डाल कर अधिकारी कर्मचारी खदानों में उत्पादन उत्पादकता का कार्य करते है। लेकिन वर्तमान स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण महामारी को रोकथाम तथा बचाव के लिए शासन के नियमो और दिशानिर्देशों का कोयला खदानों में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के कॉलोनीयो में भी नियमित रूप से सैनिटाइजिं कराया जाए। सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी का पालन करना अनिवार्य है यह सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए।




0 Comments