घुग्घुस राजीव रतन मार्ग पर उड़ान पुल कि मांग
लोकसंख्या 45 हज़ार से अधिक
गेट पर रोज़ छोटी मोटी दुर्घटना
कइ बार रेल्वे गेट के गिरने से दम तोड़ दिया है.
घुग्घुस(राज्य रिपोर्टर)हनिफ शेख : राजीव रतन चौक से गुजरने वाला यह मार्ग महाराष्ट्र का महामार्ग क्र. 7 से जाना जाता है इस महामार्ग से चंद्रपुर जिल्हा वासीयों को यवतमाल ,तेलंगाना, मुंबई ,पुणे , जानें के लिए सफर और ट्रांसपोर्टीग मे शार्टकट रास्ता चुना जाता है जिसके कारण से यह मार्ग चौबीस घंटे व्यस्त रहेता है.
घुग्घुस एक औद्योगिक शहर होने से यहा कि लोकसंख्या 45 हज़ार से अधिक है फिर भी नगर परिषद का निर्माण आज तक नही हुआ सिर्फ ग्राम पंचायत के नामपर मोटी रकम वसूल करके राजनीतिक रोटी सेखी जा रही है। यहा पर ए.सी.सी.सिमेट कारखाना, लाॅयड्स मेटल कंपनी, वेकोली कोयला खदान, जैसे बड़े बड़े उद्योग कारखाने चलते है कोयला उद्योग का बडा ठीकाण है घुग्घुस बड़ी भीड़ भाड़ वाला शहर माना जाता है शहर के मुख्य मार्ग पर यानी राजीव रतन चौक के पास रेल्वे गेट के बार बार गिरने से राहगीर और बाहर जाने वालो को समस्या का सामना करना पड़ता है स्कूल, कालेज, आफिस ,कंपनी मजदूर ,अंबुलेन्स, बस,अदी प्रशासीयो को समय पर न पहुंचने से संबंधित अधिकारी, टीचर से धमकी, अपशब्द, सुनने पडते हैं।गेट के बार बार गिरने से गेट खुलने के लिए 20 से 30 मिनट का समय लगता है गेट के बंद स्थिति में टु व्हीलर, फोर व्हीलर कि लंबी-लंबी कतारें लग जाती है और गेट खुलने के स्थिति से पहले ही गाड़ी निकालने की जल्दबाजी करने लगते हैं. जिसके कारण गेट पर रोज़ छोटी मोटी दुर्घटना देखने को मिलती हैं गेट पर ट्राफीक संभालने के लिए पोलिस का कोई भी कर्मचारी मौजूद हालत पर नहीं होता अंबुलेन्स मे बैठा पेशन्ट भी कइ बार रेल्वे गेट के गिरने से दम तोड़ दिया है.
गेट के गिरते ही लोगों मे तीखी प्रतिक्रिया सुरू हो जाती है "साला पुल कब बनेगा " और प्रहार राजनेताओं पर होने लगती है कि" बस स्टैंड बनाना कोई जरूरी "था खैर कइ बात सच है तो कइ हास्य है इस रेल्वे गेट पर उड़ान पुल बनाने के लिए सत्ताधारी पार्टी ने कइ बार बडबोली बात कही लेकिन पुल का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है समाजिक, राजनीतिक, नेता, गटनेता ,के प्रयास ,अपेक्षा ,ज्ञापन देने के बाद भी रेल्वे उड़ान पुल का निर्माण कार्य नहीं हुआ सत्ताधारी, अपक्ष मे कौन इसका सुपर हीरों होगा यह समय बताएगा क्योंकि घुग्घुस रेल्वे गेट पर उड़ान पुल का निर्माण कार्य न होना एक बहोत बड़ी समस्या है कितने तो कोसते हैं कितने फरीयाद करतें है इस समस्या से स्थानीय नागरीक काफी ञस्त है.
राजीव रतन मार्ग पर उड्डाणपूल बनाने का नागरिक को द्वारा की जा रहा मंग.





0 Comments