अधिकारियोको नही आयी शरम...आखीरकार युवक काँग्रेस ने बुजाया जाणलेवा गड्डा

अधिकारियोको नही आयी शरम...आखीरकार युवक काँग्रेस ने बुजाया जाणलेवा गड्डा

बल्लारपूर,(राज्य रिपोर्टर) : स्थानिक कॉलरी रोड पर गोल पुलिया के पास बने जाणलेवा गड्डेमे गिरकर शनिवार देर रात को एक बाईक सवार युवा राकेश देवेंद्र उमरे की मौत हो गयी।


लेकिन इस जानलेवा गड्ढे को बुझाने की सुध किसी ने नही ली।इस मामले से जुड़े अधिकारीयोने कोई सुध न लेने से बल्लारपुर तालुका युवक काँग्रेस ने तत्परता दिखाते हुवे उस जानलेवा खड्डे को खुद ही सामूहिक श्रमदान द्वारा बुझा दिया।और बेशर्म बने प्रशासकीय अधिकारियों को गांधीगिरी से जवाब दिया।आज मृतक रॉकी उर्फ राकेश के मौत का तीसरा दिन है..इसी उपलक्ष्यमें मृतक को श्रद्धांजलि देते हुवे उन्होंने ये जानलेवा गड्डा बुझाया।
युवक कॉंग्रेस के इस कार्य की शहर में सराहना हो रही है।बल्लारपुर विधानसभा युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष चेतन गेडामद,युवक काँग्रेस तालुका अध्यक्ष नरेश गंडेपल्ली,शंकर महाकाली,अंकित निवलकर ,जिशान्त सिद्दिकी,अरबाज सिद्दीकी मंगेश बावने,अनिल कश्यप,राजू निषाद,सोनू गुप्ता,अजहर भी,शैलेश लांजेवार,इमरान खान,गौतम आमटे,पवन नगराले, अविनाश पोहनकर इन्होंने श्रमदान किया।

Post a Comment

0 Comments