चंद्रपुर महानगर पालिका में महिला राज! महापौर पद के लिए पूर्व महापौर संगीता अमृतकर का नाम चर्चा में
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर महानगरपालिका की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है महानगर पालिका के महापौर पद की आरक्षण सोडत (लॉटरी) आज घोषित की गई, जिसमें यह पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है इस घोषणा के बाद चंद्रपुर में नए महापौर को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है इसी बीच कांग्रेस की पूर्व ( प्रथम ) महापौर संगीता अमृतकर का नाम आज शहर भर चर्चा में है.
चंद्रपुर महानगरपालिका की कुल 66 सीटों के लिए हुए कड़े मुकाबले में किसी भी पक्ष को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है हालांकि कांग्रेस 27 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की है. वर्तमान में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मनपा में सत्ता गठन की कोशिशों में जुटी हुई है.
पूर्व में महापौर रहते हुए संगीता अमृतकर द्वारा शहर के विकास के लिए किए गए कार्य, साथ ही उनका निरंतर जनसंपर्क, कांग्रेस के लिए एक बड़ी ताकत माना जा रहा है जिससे कांग्रेस उन्हें एक बार फिर महापौर पद के लिए मौका दे सकती है.
महापौर पद का आरक्षण ओबीसी महिला वर्ग के लिए घोषित होने के बाद महानगर पालिका के राजनीतिक समीकरणों में बदलाव देखने को मिल रहा है अब यह देखना होगा कि कांग्रेस किसे अपना महापौर घोषित करती है.






0 Comments