बल्लारपूर उपक्षेत्रीय अंतर्गत आने वाले खुलीं खदान से मिट्टी चोरी का मामला

 




बल्लारपूर उपक्षेत्रीय अंतर्गत आने वाले खुलीं खदान से मिट्टी चोरी का मामला 

◾बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन्स से हजारों ब्रास मिट्टी चोरी 

बल्लारपूर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : बल्लारपूर शहर के वेकोली बल्लारपुर उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीओसीएम खुलीं खदान ( बल्लारपूर ओपन कास्ट ) से रोजाना लाखों रुपए का मिट्टी चोरी का मामला सामने आया है।

सुत्रो द्वारा पता चला कि वेकोली के चारों संगठनों ने वेकोली खनिज ( मिट्टी ) चोरी का मामला प्रबंधन के सामने रखा गया था। प्रबंधन ने टालमटोल जवाब दिया गया है। ऐसा जानकारी है। चारों ट्रेड युनीयन संगठनों ने विरोध किया और फिर सवाल किया कि वेकोली खनिज (मिट्टी) का किसी प्रकार का परवाना  है क्या?

प्रबंधन द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया। सही उत्तर नहीं मिलने से चारों युनीयन के संगठनों में रोष है। कार्मिक व नागरिकों में मिट्टी चोरी का मामला चर्चा में हैं।

बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन्स से हजारों ब्रास मिट्टी चुराई जा रही है। उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने से मिट्टी चुराई जा रहे उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

इससे पता चलता है कि उपक्षेत्रीय प्रबंधक और अधिकारीयों का मिलीभगत से यह गोरखधंधा फलफुलरहा हैं । वेकोली को रोज़ लाखों का चुना लगाया जा रहा है। 

अब यह देखना होगा कि बल्लारपूर वेकोली एरिया मुख्य प्रबंधक इन अवेदधंधों पर कब तक कार्यावाही करेंगे देखना यह दिलचस्प होगा।




Post a Comment

0 Comments