अंडरग्राउंड अलाउंस में हो रहा खेल, बिना अंडरग्राउंड गए ही वेतन में हो रहा मेल

 



अंडरग्राउंड अलाउंस में हो रहा खेल, बिना अंडरग्राउंड गए ही वेतन में हो रहा मेल . 

◾क्या क्षेत्रीय महाप्रबंधक लेंगे संज्ञान, क्योंकि उन्हें है अंडरग्राउंड का व्यापक ज्ञान ?

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के नंदगाव खदान में अंडरग्राउंड अलाउंस को लेकर एक गंभीर मामला सामने आ रहा है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदगांव इंक्लाइन में कार्यरत कुछ कर्मचारी बिना अंडरग्राउंड गए ही अंडरग्राउंड दर्ज कराकर अंडरग्राउंड अलाउंस का लाभ उठा रहे हैं जो न केवल नियमों की खुलेआम अवहेलना है बल्कि कंपनी के निधी का दुरुपयोग भी प्रतीत होता है.

राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को मिली गोपनीय जानकारी में नाम उजागर न करने की शर्त पर कुछ कर्मचारियों ने बताया कि , यदि कर्मचारी इस अनियमितता के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं तो प्रबंधन द्वारा उन्हें टारगेट कर तबादले की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है इसी भय के कारण कर्मचारी खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच केवल विजिलेंस विभाग द्वारा ही संभव है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. 

सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि ,क्या इस गंभीर अनियमितता पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक संज्ञान लेंगे ?, क्योंकि उन्हें अंडरग्राउंड कार्य प्रणाली का व्यापक अनुभव और ज्ञान है. 

अब देखना यह है कि विजिलेंस विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता हैं या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा.




Post a Comment

0 Comments