क्षेत्रीय चिकित्सालय में फर्जी मेडिकल बिल घोटाले का आरोप - जांच की मांग

 



क्षेत्रीय चिकित्सालय में फर्जी मेडिकल बिल घोटाले का आरोप -  जांच की मांग 

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र का क्षेत्रीय चिकित्सालय इन दिनों विवादों में है इस अस्पताल से जुड़े नए–नए मामले आये दिन सामने आने के चलते यह काफी सुर्खियों में है इसी क्रम में एक और गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जिसने अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय चिकित्सालय में कार्यरत एक कर्मचारी पर हर माह मेडिकल स्टोर का फर्जी बिल जोड़कर बिना दवाई लिए हजारों रुपए का लाभ उठाने का आरोप लगा है इतना ही नहीं तो इस प्रकरण में कुछ चिकित्सकों और मेडिकल स्टोर संचालकों की मूक सहमति होने की भी चर्चा है.

बताया जा रहा है कि संबंधित कर्मचारी मेडिकल स्टोर, डॉक्टर और कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर यह फर्जीवाड़ा कर रहा था जिससे अब तक लाखों रुपए के फर्जी बिल जोड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

चंद्रपुर क्षेत्र में विगत कुछ महीनों से अनेक प्रकार की अनियमितताएँ लगातार सामने आ रही हैं जिससे विजिलेंस विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है कामगारों का कहना है कि विजिलेंस विभाग की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रह गई है, जिसके कारण विजिलेंस विभाग के कार्यों की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. 

उल्लेखनीय है कि दो माह पूर्व वेकोली मुख्यालय में भी इसी तरह का एक फर्जी मेडिकल बिल घोटाला उजागर हुआ था, जिसकी जांच अभी तक जारी है तो वही अब चंद्रपुर क्षेत्र का यह मामला भी उसी तरह का बताया जा रहा है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो मामले की गंभीरता और बढ़ सकती है. 

चूंकि यह मामला जांच का है इसलिए संदिग्ध कर्मचारी का नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है यदि संबंधित विभाग द्वारा जांच न की गई तो राज्य रिपोर्टर न्यूज़ अपनी अगली खबर में उक्त कर्मचारी और उसे सहयोग करने वाले अधिकारियों के नाम उजागर करेगा.




Post a Comment

0 Comments