चंद्रपुर क्षेत्र के कोयला हेराफेरी मामले में नया मोड़
◾लालपेठ ओपन कास्ट खान प्रबंधक का नया फरमान
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र में कथित कोयला हेराफेरी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, इसी बीच लालपेठ ओपनकास्ट खदान प्रबंधन का एक नया फरमान चर्चा का विषय बन गया है व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे बैनर के अनुसार लालपेठ ओपनकास्ट खदान परिसर में किसी भी प्रकार से फोटो या वीडियो शूटिंग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वायरल बैनर के बाद कर्मचारी वर्ग में तरह–तरह की चर्चाएँ ज़ोर पकड़ रही हैं कर्मचारियों का कहना है कि वे कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर देश के लिए कोयला उत्पादन कर रहे हैं, जबकि कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के कारण गड़बड़ियां करते हैं आशंका जताई जा रही है कि फोटो या वीडियो लेने से प्रतिबंध का कदम इन अनियमितताओं के उजागर होने से बचने के लिए उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार लालपेठ उपक्षेत्र के नांदगांव खदान में सितंबर माह के दौरान कोयले की कमी को पूरा करने के नाम पर बड़े स्तर पर अनियमितताएँ की गईं, अनुमान है कि इस कथित हेराफेरी में लगभग 8 से 10 अधिकारियों की संलिप्तता हो सकती है प्राथमिक जानकारी के मुताबिक लालपेठ ओपनकास्ट से दर्जनों ट्रक कोयला कथित रूप से चोरी कर नांदगांव खदान भेजा गया।
सूत्र यह भी बताते हैं कि यह पूरा ऑपरेशन क्षेत्र के तत्कालीन एक वरिष्ठ अधिकारी के मौखिक निर्देशों पर उपक्षेत्रीय प्रबंधक की मौजूदगी में संचालित किया गया।
वायरल हो रहे बैनर पर लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, तो उनकी ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हो सका।
बता दें कि चंद्रपुर क्षेत्र में कोयला उत्पादन हमेशा से संवेदनशील विषय रहा है अब देखना यह है कि कथित हेराफेरी और नए लगाए गए प्रतिबंध पर उच्च स्तर पर क्या कार्रवाई होती है मामले के बढ़ते दबाव को देखते हुए संबंधित विभाग द्वारा संज्ञान लेने की चर्चा पहले से ही तेज है।






0 Comments