विजिलेंस विभाग पर चंद्रपुर क्षेत्र को ‘खुली छूट’ का आरोप
◾आरओ प्लांट कॉइन का मामला फिर गरमाया - पुनः जांच की मांग
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेस्टर्न कोलफिल्ड लीमीटेड चंद्रपुर क्षेत्र के आरओ प्लांट में वर्षों पहले जमा हुए कॉइनों को लेकर सामने आई अनियमितताओं का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है इस मामले में अब वेकोली के विजिलेंस विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व चंद्रपुर क्षेत्र के आरओ प्लांट में बड़ी मात्रा में जमा हुए कॉइनों के रखरखाव और हिसाब-किताब में भारी अनियमितताओं की चर्चा जोर पकड़ चुकी थी ,इस संबंध में एक शिकायतकर्ता ने संबंधित विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले की जांच भी शुरू की गई.
लेकिन अब आरोप लगाए जा रहे हैं कि जांच के दौरान वेकोली के विजिलेंस विभाग ने चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यरत कुछ कर्मचारियों तथा तत्कालीन क्षेत्रीय महाप्रबंधक को बचाने के उद्देश्य से जांच की दिशा ही बदल दी. बताया जा रहा है कि हाल ही में स्थानांतरित हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक के करीबी माने जाने वाले कुछ कर्मचारियों को संरक्षण देने के लिए जांच को जानबूझकर कमजोर किया गया.
सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में केवल औपचारिकता निभाने के लिए “खाना पूर्ति” की कार्रवाई की गई ताकि वास्तविक तथ्यों को सामने आने से रोका जा सके. इस सनसनीखेज जानकारी के सामने आने के बाद एक बार फिर इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की जा रही है.
कर्मचारियों और संगठन का कहना है कि यह न केवल विजिलेंस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि वेकोली जैसी कंपनी की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाता है.
फिलहाल आरओ प्लांट कॉइन प्रकरण को लेकर चंद्रपुर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो चुका है और आने वाले दिनों में इस पर उच्चस्तरीय जांच की मांग और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.






0 Comments