लालपेठ ओपन कास्ट खदान में चोरी की घटनाएं बढ़ीं - प्रबंधन पर मिलीभगत के आरोप
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट खदान में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है कभी कोयले चोरी तो कभी भंगार तो कभी केबल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं इन सबके बावजूद प्रबंधन इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल होता नजर आ रहा है जिससे हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि अब उपक्षेत्रीय प्रबंधन एवं खदान प्रबंधन की सहमति से ही चोरी होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान लालपेठ ओपनकास्ट खदान के सब-स्टेशन समीप स्थित कंट्रोल पैनल से लगभग 120 मीटर कॉपर केबल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई , यह घटना 10 दिसंबर की रात 12 बजे से 11 दिसंबर की सुबह 8 बजे के बीच घटित हुई.
जिस स्थान पर चोरी हुई है वहां इतनी कीमती सामग्री रखी गई थी बावजूद इसके वहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि चोरी करने वालों को पहले से यह जानकारी थी कि वहां कोई सुरक्षा इंतजाम मौजूद नहीं है?
इस संदर्भ में एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐसा लगता है कि प्रबंधन के कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कथित अलिखित अनुमति से ही ये घटनाएं हो रही हैं ओर निर्दोष कर्मचारियों को इन मामलों में फंसाया जा रहा है, इतना ही नहीं तो प्रबंधन की लापरवाही उजागर न हो इसके लिए खदान क्षेत्र में फोटो और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि कोई ईमानदार कर्मचारी चोरी के प्रमाण बाहर न ला सके जिससे चोरों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देना और भी आसान हो गया है.
लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने खदान की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं अब देखना यह होगा कि प्रबंधन इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा.
इस संदर्भ में प्रबंधन की प्रतिक्रिया के लिए लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क करने पर उन्होंने फ़ोन नही उठाए.






0 Comments