वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके प्रियजनों के निजी सफारी दौरान मेहमाननवाज़ी का मामला

 




वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके प्रियजनों के निजी सफारी दौरान मेहमाननवाज़ी का मामला 

◾वणी क्षेत्र के अधिकारी पर वित्तीय प्रबंध करने का आरोप 


 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत माह वेकोली मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी अपने करीब 30 प्रियजनों के साथ चंद्रपुर स्थित विश्व-प्रसिद्ध ताडोबा–अंधारी टाइगर रिज़र्व में सफारी का आनंद लेने पहुंचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मेहमाननवाज़ी की ज़िम्मेदारी वणी क्षेत्र के एक अधिकारी को सौंपी गई थी. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय वणी क्षेत्र के अधिकारी ऑन ड्यूटी होकर न केवल सफारी की पूरी रूपरेखा तैयार की बल्कि वित्तीय प्रबंध करने का आरोप भी लगाया जा रहा है जिससे अब यह सवाल उपस्थित हो गया है कि ऑन ड्यूटी अधिकारी द्वारा वित्तीय प्रबंध वणी क्षेत्र के आधिकारिक निधि से किया गया है या निजी स्तर पर वहन किया. 

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के प्रवास दौरान उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना सामान्य तौर पर प्रेम या सद्भावना के तहत किया जाने वाला कार्य माना जाता है लेकिन इस मामले में सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है निजी यात्रा में किसी अधिकारी द्वारा की गई कथित ‘खातिरदारी’ की चर्चा ने विजिलेंस विभाग की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.

इस संदर्भ में वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, “हमारे अधिकारी सुबह की सफारी में गए होंगे, परंतु 10 बजे तक ऑफिस आ गए थे, क्योंकि क्षेत्रीय कार्यालय 10 बजे से शुरू होता है.”

क्षेत्रीय महाप्रबंधक की इस प्रतिक्रिया ने इस पूरे प्रकरण को और अधिक जटिल बना दिया है जिससे अब इस मामले में अनेक गंभीर सवाल उभरकर सामने आए हैं जिन्हें हम अपनी अगली खबर में विस्तार से प्रकाशित करेंगे.




Post a Comment

0 Comments