वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में अनियमितताओं का अंबर, विजिलेंस विभाग मौन ?
◾रैयतवारी उपक्षेत्र में कर्मचारी पर कार्रवाई तो वही क्षेत्र के अन्य अधिकारियों को खुली छूट ?
◾डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर ने लगाए टांके
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे इन मामलों में क्षेत्रीय प्रबंधन की मूक सम्माति का आरोप लगाया जा रहा है तो वही विजिलेंस विभाग की चुप्पी ने कर्मचारियों में गहरा आक्रोश निर्माण कर दिया है।
बता दें कि हाल ही में चंद्रपूर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर की अनुपस्थिति के दौरान ड्रेसर द्वारा मरीज को टांके लगाए जाने का गंभीर मामला सामने आया था यह न केवल चिकित्सा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मरीज की सुरक्षा से भी जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है।
यह मामला उजागर होने के बावजूद अब तक संबंधित डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इससे न केवल कर्मचारियों में असंतोष बढ़ा है बल्कि क्षेत्रीय प्रबंधन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठ रहे हैं ।
आरोप है कि क्षेत्रीय प्रबंधन इस प्रकरण को दबाने का प्रयास कर रहा है इतना ही नहीं तो इस मामले में वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों पर कार्रवाई तो तत्काल की जाती है परंतु अधिकारियों की लापरवाही या अनियमितताओं पर आंखें मूंद ली जाती हैं इससे कार्यस्थल पर असमानता और नाराजगी का माहौल बन गया है।
कर्मचारी संगठनों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों व संबंधित डॉक्टर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।














0 Comments