चंद्रपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में अनियमितताओं के आरोप - जांच की मांग
◾कुछ कर्मचारियों पर कार्यालय समय में निजी व्यवसाय करने और दबाव बनाने के आरोप,
◾लंच टाइम के नाम से घंटों तक अनुपस्थित रहते हैं कई कर्मचारी
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं सूत्रों के अनुसार कार्यालय में कार्यरत कई कर्मचारी निर्धारित कार्य समय के दौरान निजी व्यवसाय संचालित करने में व्यस्य रहते है इतना ही नहीं तो अनेक कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचते, जबकि कुछ कर्मचारी लंच टाइम के नाम से घंटो तक कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं ।
इन अनियमितताओं के कारण क्षेत्र के विभिन्न विभागों , खदानों , उपक्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी अपनी समस्याएँ लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के संबंधित विभागों में पहुँचते हैं तो कुछ कर्मचारी उन पर अपने निजी व्यवसायों में निवेश करने का दबाव डालते हैं आरोप यह भी है कि यदि कोई कर्मचारी इसमें सहयोग नहीं करता, तो उसके कार्यों को जानबूझकर विलंबित किया जाता है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय से जुड़े कुछ अधिकारियों को इन गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद अब तक किसी ठोस कार्रवाई की पहल नहीं की गई है बताया जा रहा है कि कुछ कर्मचारी अपने विभाग प्रमुखों के निजी कार्यों में भी सहयोग कर रहे हैं जिससे उन्हें इन कामो को छूट होने की चर्चा है ।
इस पूरे मामले को लेकर अब वेकोली के विजिलेंस विभाग से शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है कर्मचारियों का कहना है कि यदि इस प्रकार की अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो कर्मचारियों के बुनियादी कार्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा।














0 Comments