भटाड़ी व दुर्गापुर की हाजरियों में हो रही अनियमितता उजागर होने के बाद रैयतवारी प्रबंधन हुआ सक्रिय

 




भटाड़ी व दुर्गापुर की हाजरियों में हो रही अनियमितता उजागर होने के बाद रैयतवारी प्रबंधन हुआ सक्रिय

◾एक कर्मचारी निलंबित , यूनियन पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग

 चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : राज्य रिपोर्टर न्यूज़ द्वारा पिछले कुछ दिनों से वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों द्वारा हाजरी में की जा रही अनियमितताओं को उजागर करने के बाद अब इस अभियान का असर दिखने लगा है समाचार की श्रृंखला में भटाड़ी और दुर्गापुर क्षेत्र की हाजरियों में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करने के बाद अंततः रैयतवारी उपक्षेत्र प्रबंधन ने इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है.

सूत्रों के अनुसार रैयतवारी उपक्षेत्र प्रबंधन द्वारा उपक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए एक सूचना पत्र जारी कर यह निवेदन किया कि कार्य के समय में कर्मचारी अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी, इस चेतावनी के अगले ही दिन रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधक के नेतृत्व में दुर्गापुर रैयतवारी कॉलरी के खान प्रबंधक ने एक कर्मचारी को—जो हाजरी लगाकर कार्यस्थल से नदारद पाया गया उस कर्मचारी को आरोपपत्र जारी कर निलंबित कर दिया.

दुर्गापुर रैयतवारी कॉलरी के खान प्रबंधक के इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है जिससे बिना ड्यूटी किए हाजरी लगाने वाले कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों में अब भय और असमंजस का माहौल है तो वहीं नियमित रूप से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन की सराहना की है. 

रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन की इस कार्रवाई का पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है हालांकि, कर्मचारियों का एक वर्ग यह भी मांग कर रहा है कि ऐसी कार्यवाही केवल कर्मचारियों तक सीमित न रहे, बल्कि उन यूनियन पदाधिकारियों पर भी हो जो बिना ड्यूटी किए केवल हाजरी लगाकर पूरा वेतन उठा रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक ऐसे प्रभावशाली यूनियन पदाधिकारी कार्रवाई के दायरे में नहीं आएंगे तब तक अनुशासनहीनता पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाएगी.

राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने हाजरियो में हो रही अनियमितता को उजागर करने के बावजूद अब तक वेकोली मुख्यालय, विजिलेंस विभाग तथा क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठने लगे हैं कर्मचारियों का कहना है कि कुछ अधिकारी इस पूरे मामले में मूक सहमति बनाए हुए हैं, जिससे पुरा समय कार्य करने वाले कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है. 

 रैयतवारी उपक्षेत्र में कार्रवाई की शुरुआत भले ही सकारात्मक संकेत देती हो, लेकिन सवाल यह है कि क्या रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन किसी के दबाव में आकर कार्यवाही करना बंद कर देगी ? 

बिना ड्यूटी किए हाजरी लगाने वाले एवं हाजरी लगा कर कार्यस्थल से नदारद रहने वाले अन्य उपक्षेत्र के कर्मचारी एवं यूनियन पदाधिकारियों के संदर्भ में अगली रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी.




Post a Comment

0 Comments