क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में हाजरी रजिस्टर से छेड़छाड़ का मामला उजागर

 


क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में हाजरी रजिस्टर से छेड़छाड़ का मामला उजागर

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में हाजरी रजिस्टर से छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक आधिकारिक हाजरी रजिस्टर रखा जाता है जिसमें सभी कर्मचारी कार्यालय पहुंचने के बाद अपने हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करते हैं. 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उक्त हाजरी रजिस्टर में एक कर्मचारी के नाम के सामने हस्ताक्षर पाए गए, जबकि संबंधित कर्मचारी उस दिन कार्यालय में उपस्थित ही नहीं था, जैसे ही यह अनियमितता सामने आई, उसके तुरंत बाद संबंधित कर्मचारी के नाम के सामने की गई प्रविष्टि में वाइटनर का प्रयोग कर छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई. 

इस घटना को लेकर कार्यालय परिसर में चर्चा का माहौल है जानकारों का कहना है कि यह मामला केवल हाजरी रजिस्टर में हेरफेर तक सीमित नहीं है बल्कि वेकोली की आधिकारिक संपत्ति से छेड़छाड़ का भी गंभीर प्रकरण है हाजरी रजिस्टर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसमें किसी भी प्रकार की काटछांट या बदलाव नियमों का उल्लंघन माना जाता है. 

यह मामला उजागर होने के बाद कर्मचारियों के एक वर्ग द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच कराने तथा इसमें शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है जिससे अब देखना यह होगा कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक इस प्रकरण को कितनी गंभीरता से लेते हुए जांच कर करते और जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई करते है.




Post a Comment

0 Comments