चंद्रपुर जिला के मूल तहसील में अवैध रूप से चल रहा साहुकारी का धंधा

 






चंद्रपुर जिला के मूल तहसील में अवैध रूप से चल रहा साहुकारी का धंधा



मूल, ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : 27 सितंबर - मूल तहसील में अवैध रूप से ऊँचे ब्याज दर पर उधार दिए जा रहे पैसों को लेकर एक गंभीर घटना  घटी है। 27 सितंबर को एक युवक ने 6 लाख रुपये लौटाने से इनकार करने पर सेवानिवृत्त केंद्र प्रमुख की हत्या कर दी। यह वारदात मूल पुलिस थाना क्षेत्र में घटी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।


इस घटना के बाद गेडाम परिवार व समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को एक ज्ञापन उपविभागीय पुलिस अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया है। पत्रकार परिषद में गेडाम के परिवार ने इस बात की जानकारी थी।


इस घटना के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश राज्य से आए कुछ लोग मूल तहसील में बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से उधार पैसे दे रहे हैं, वह भी अत्यधिक ब्याज दर पर।


टेकाडी जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए नागरिकों की ओर से यह मांग उठ रही है कि प्रशासन इन अवैध उधार व्यवसाय कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।




Post a Comment

0 Comments