डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर ने लगाए मरीज को टांके

 





डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर ने लगाए मरीज को टांके 

◾चंद्रपुर के क्षेत्रीय चिकित्सालय में हो रहा मरीजों के जान से खिलवाड़ ! 

◾क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी ने कहा मुजे जानकारी नही है। 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र का क्षेत्रिय चिकित्सालय उस वक्त चर्चा में आया जब एक घायल व्यक्ति ( कर्मचारी ) इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तब अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने मरीज का घाव देख कर टांके लगाने की सलाह दी. 

चिकित्सा विशेषज्ञ के अनुसार टांके लगाना एक तकनीक कार्य है जो डॉक्टर ने स्वयं या किसी तज्ञ व्यक्ति द्वारा लगाया जाना चाहिए , परंतु उस समय उपस्थित डॉक्टर ने मरीज को टांके लगाने के लिए ड्रेसर के पास भेज दिया और ड्रेसर ने मरीज के घाव पर डॉक्टर की गैरमौजूदगी में अपने स्तर पर टांके लगा दिए . 

इस घटना के बाद चंद्रपुर क्षेत्र में डॉक्टर के गैरजिम्मेदाराना रवैये से मरीज के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता था ऐसा आरोप लगाते हुए कर्मचारियों द्वारा तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है तो वही इस मामले में जांच की मांग भी की जा रही है. 

इस संदर्भ में चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मुजे जानकारी नही है जानकारी लेकर बताता हूं.




Post a Comment

0 Comments