प्रबंधन की विफलताओं को छुपाने के लिए कर्मचारियों पर दोषारोपण
◾उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने कामगार संगठन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
◾खबर प्रकाशित होते ही उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने बुलाई तत्काल बैठक
◾जलते हुवे कोयले के परिवहन को लेकर प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : जलता हुवा कोयला परिवहन होने का एक वीडियो हाल ही में सामने आया था जिसके बाद राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने एक खबर प्रकाशित कर प्रबंधन की विफलता को उजागर किया था . यह खबर प्रकाशित होते ही उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने कामगार संगठनो की तत्काल एक बैठक बुलाई थी। यह बैठक का न्योता संगठन के पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से दिया गया था, इस बैठक को उपस्थित नेताओ द्वारा 'तड़का-फड़की बैठक' कहा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक दरम्यान उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रबंधन के खामियों का ज़िम्मेदार ओर वीडियो वायरल करने का संदेह कर्मचारियों और कामगार संगठन पर डालने की कोशिश की है।
इतना ही नही तो उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने कामगार संगठन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर जिसने भी वीडियो वायरल किया है उसका नाम बताने की हिदायत दी है।
बैठक में मौजूद एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि प्रबंधन अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कर्मचारियों को बलि का बकरा बना रहा है, वास्तविक समस्या संसाधनों की कमी और उच्च प्रबंधन की अनदेखी है यदि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव डाला गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं, जलता हुआ कोयला परिवहन करना यह काफी खतरनाक है, प्रबंधन ने इस ओर ध्यान देने कि जरुरत है ना कि व्हिडीओ व्हायरल होने कि बात पर संघटनो के साथ बैठक करना।








0 Comments