चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी एक अत्यंत महत्वपूर्ण पेशा है - विधायक किशोर जोरगेवार

 



चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी एक अत्यंत महत्वपूर्ण पेशा है - विधायक किशोर जोरगेवार

◾चंद्रपुर फिजियोथेरेपी एसोसिएशन की स्थापना ने पकड़ी गति 



 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी एक अत्यंत महत्वपूर्ण पेशा है और भविष्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी ऐसा विधायक किशोर जोरगेवार ने कहा। वे चंद्रपुर फिजियोथेरेपि एसोसिएशन की स्थापना 8 सितंबर 2025 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश सालफले ने फिजियोथेरेपी के क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रेमा खत्री ने कहा कि इस एसोसिएशन की स्थापना उचित और समान फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है। 

उन्होंने नीतिगत उद्देश्यों का समर्थन करने, नवाचारों को प्रोत्साहित करने और मानवता के लिए योगदान देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष आईडीए डॉ. राजेश टोंगे ने एसोसिएशन का स्वागत कर भविष्य के उपक्रम के लिए सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही अध्यक्ष नीमा डॉ. दीपक भट्टाचार्य, डॉ. मिलिंद डाभरे, डॉ. गोखरे, डॉ. गाणिकर, डॉ. पीयूष लोढे, डॉ. आनंद फुलझेले आणि डॉ. नितीन बिस्वास ने टीम के कार्य की सराहना की। 

इस अवसर पर चंद्रपुर में फिजियोथेरेपी सेवाओं में योगदान देने वाले वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्टों को सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. प्रेमा खत्री, डॉ. किरण सोमकुवर और डॉ. रायपुरे का समावेश था।  निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष डॉ. भारती गणवीर, सचिव डॉ. गुरुराज कुलकर्णी तथा कोषाध्यक्ष डॉ. मयूर पिसे का समावेश है। संचालन डॉ. अश्विनी जुलमे ने किया। डॉ. मयूर पिसे ने एसोसिएशन की स्थापना के प्रति उनके समर्पण के लिए उनकी विशेष सराहना की गई।




Post a Comment

0 Comments