महिला कर्मचारियों के आरोपों की जांच पर पर उठे सवाल








महिला कर्मचारियों के आरोपों की जांच पर पर उठे सवाल 

◾जांच अधिकारी ने मांगा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त समय

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर लगाए गए आरोपों को प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर प्रबंधन द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी को निर्धारित समयावधि में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सलाह दी गई थी, परंतु निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद जांच अधिकारी द्वारा रिपोर्ट सौंपने में विलंब हुआ है , इतना ही नहीं तो जांच अधिकारी ने प्रबंधन को अतिरिक्त समय मांगने की विश्वसनीय जानकारी है .

इस विलंब के चलते कार्यालय में चर्चा का विषय बन गया है कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी हो सकती है . 

इस मामले में प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कुछ लोगो का कहना है कि जांच की गति धीमी होने और रिपोर्ट में विलंब से यह आशंका निर्माण हो रही है कि कहीं यह प्रक्रिया औपचारिकता तक ही सीमित न रह जाए तो वहीं बताया जा रहा है कि प्रबंधन इस मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

महिला कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कामगार संगठन भी इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र रखे हुए हैं संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि, “हम चाहते हैं कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और कोई भी प्रक्रिया सिर्फ खानापूर्ति बनकर न रह जाए।”

जिससे अब सभी की निगाहें जांच अधिकारी के रिपोर्ट पर टिकी हैं जिसके आधार पर प्रबंधन द्वारा आगे क्या कार्यवाही तय की जाएगी .

इस मामले की अधिक जानकारी एवं 10 दिनों की पूरी घटनाक्रम के लिए राज्य रिपोर्टर न्यूज़  के साथ बने रहे.




Post a Comment

0 Comments