क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर लगे आरोपो के जांच का अवहाल आज होगा सादर !

 






क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर लगे आरोपो के जांच का अवहाल आज होगा सादर !

◾जांच अधिकारी को 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की दी थी सलाह 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विभिन्न सरकारी ओर निजी कार्यालयों में महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार ओर उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिससे कार्यस्थलों पर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं ।

ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमे क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक पर कार्यालय में कार्यरत कुछ महिला कर्मचारियों ने उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं इस मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से लेकर जांच करने के निर्देश दिए ।

इस संदर्भ में स्थानीय प्रबंधन के महाप्रबंधक संचालन ने 11 सितंबर को एक पत्र के माध्यम से वित्त विभाग के विभाग प्रमुख को इस मामले की जांच कर 10 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सलाह दी थी जिससे आज 21 सितंबर को जांच अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की संभावना जताई जा रही है तो वही प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट की ओर सभी की निगाहें टिकी हैं।

इस मामले की अधिक जानकारी के लिए राज्य रिपोर्टर न्यूज़ के साथ बने रहे .. 

11 सितंबर को महाप्रबंधक संचालन द्वारा  इस मामले में जांच के आदेश देने के बाद इन 10 दिनों में हुवे पूरे घटनाक्रम की चौकानें वाली विस्तृत जानकारी हमारे अगले खबर मे उजागर करेंगे ।




Post a Comment

0 Comments