डॉक्टर की गैरमौजूदगी में ड्रेसर ने लगाए मरीज को टांके
◾क्षेत्रीय चिकित्सालय में हो रहा मरीजों के जान से खिलवाड़
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : स्थानीय क्षेत्रित चिकित्सालय उस वक्त चर्चा में आया जब एक घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया और वहां मौजूद ड्रेसर ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में अपने स्तर पर घाव पर टांके लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में स्थानीय क्षेत्रित चिकित्सालय में एक मरीज जख्मी हालात में इलाज करने पहुंचा दरम्यान संबंधित डॉक्टर ने मरीज के जख्म को देख कर टांके लगाने की सलाह दी , जो कि उन्हें स्वयं करना था या उनके उपस्थित में किसी विशेषज्ञ से करवाना चाहिए था परंतू उन्होंने ऐसा न करते हुए उस मरीज को ड्रेसर के पास भेज दिया.
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार टांके लगाना एक तकनीकी कार्य है जो केवल प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा या तज्ञ व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए.
इस घटना ने फिर एक बार स्थानीय क्षेत्रित चिकित्साल में डॉक्टरों की अनुपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिससे एक निर्दोष मरीज ( कर्मचारी ) पर गंभीर परिणाम हो सकते थे. इस मामले में स्थानीय प्रबंधन ने यदि तत्काल संज्ञान लेकर जवाबदेही तय नही की गई तो भविष्य में कोई बड़ी समस्या निर्माण हो सकती है.
0 Comments