'अबब्ब' (वेकोली) WCL अधिकारी का अजब कारनाम

 







'अबब्ब' (वेकोली) WCL अधिकारी का अजब कारनाम 

◾4 बजे तक ऑफिस जाने का अलिखित फरमान

◾वेकोली के नियमों की क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा  अवेहला 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली का चंद्रपूर क्षेत्र आये दिन सुर्खियां बटोर ने में पीछे नहीं रह रहा। कभी अनियमितताओं को लेकर तो कभी काम मे लापरवाही, तो कभी भ्रष्टाचार के आरोपों को सिलसिला लगातार जारी दिखाई दे रहा है बावजूद इन सभी मामलों में वेकोली के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा अंकुश लगाने में विफल होने का चित्र दिखाई दे रहा है।

छोटी से छोटी गलतियों को चिन्हित कर यथाशीघ्र जांच कर बिना किसी ठोस आधार के कार्यवाही करवाने वाले क्षेत्रीय महाप्रबंधक इन सभी मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं जिससे उनके कार्यप्रणाली पर प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है।

किसी न किसी कारण को लेकर चंद्रपूर क्षेत्र के अधिकारी इन दिनों काफी चर्चा में है, ऐसा ही एक मामला फिर एक बार सामने आया है। हद्द तो तब हुवी जब क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी ( मानव संसाधन ) ने कहा कि दोपहर के 4 बजे तक ऑफिस जा सकते है। क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी ( मानव संसाधन ) के अनुसार अब चंद्रपूर क्षेत्र में लंच टाइम दोपहर में 1.30 से 4 बजे तक है! 

जिसके अब यह सवाल उपस्थित हो रहा है कि यह निर्णय उन्होंने स्वयं लिया है या क्षेत्रिय महाप्रबंधक से विचार विमर्श करते हुए लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रिय महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा स्नेहमिलन का आयोजन किया गया था। इस स्नेहमिलन में क्षेत्रिय महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अनेक कर्मचारी ओर अधिकारी उपस्थित थे।  स्नेहमिलन का आयोजन करना आम बात है परंतु यह स्नेहमिलन कार्यक्रम कार्यालयीन समय में होने से अनेक अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय में अनुपस्थित रहे , इतना ही नहीं तो इस कार्यक्रम में नियमों की बात करने वाले अनेक अधिकारी उपस्थित थे जो इन्ही कर्मचारियों को गलती न होने के बावजूद बिना किसी जांच के या किसी ठोस आधार के दंडित करते है जिससे इन अधिकारियों के प्रति क्षेत्र में कार्यरत अन्य कर्मचारियों द्वारा नाराजगी जताई जा रही है ।

जिससे अब क्षेत्रिय महाप्रबंधक इन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हैं या हर बार की तरह ही इस बार भी नजरअंदाज करते है इस ओर निगाहें टिकी है।




Post a Comment

0 Comments