WCL Private Use of Vehicles! वेकोलि के वाहनों का निजी उपयोग !

  







WCL Private Use of Vehicles!

वेकोलि के वाहनों का निजी उपयोग !

◾वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को चंद्रपूर क्षेत्र में ठेंगा ? 

चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : केंद्र सरकार के कोयला मंत्रालय अंतर्गत आने वाले कोल इंडिया के नामांकित कंपनियों में वेकोली को सराहा जाता है।लेकिन इस कंपनी के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा वेकोली के ही कुछ अधिकारियों के कारनामों से कलंकित हो रही है। जिसका प्रसार माध्यम द्वारा बार बार निदर्शन में लाया जा रहा है। फिर भी ऐशोआराम के आदी हो गये वेकोली के कुछ अधिकारी सुधरने को तैयार नही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोली के अधिकारियों को कार्यालयीन कामों में सुविधा हो इसके लिए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन इन वाहनों का कुछ अधिकारियों द्वारा निजी कार्यों के लिए उपयोग कर वेकोली को लाखों का चूना लगा रहे हैं। जबकि इस मामले में कामगार संगठन के विरोध और वेकोलि के तत्कालीन सीएमडी द्वारा निर्देश देने के बाद भी यह धड़ल्ले से शुरू है। जिससे वेकोलि के अधिकारी अब अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं ऐसी चर्चा अब कामगारों में है। 

इस तरह का अनुशासनहीन वातावरण वेकोलि में बन गया है। जहां एक और संकट के इस घड़ी में कामगार कंपनी का साथ दे रहे है तो वहीं दूसरी और अधिकारी कंपनी को चुना लगा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला फिर एक बार हाल ही में वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र से सामने आया है जिसमे वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के कुछ अधिकारी शहर से सटे इराई डैम रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाये वाहनों से देर रात तक पार्टी करने गए थे। जिससे अब चर्चा हो रही कि  पार्टी करने गए अधिकारियों के पास स्वयं के वाहन उपलब्ध नहीं है, या वाहन उपलब्ध होने के बाद उन वाहनों में डीजल या पेट्रोल के लिए पैसे की कमी थी। ऐसी तरह तरह की चर्चा अब शुरू है।

अब इस मामले में कर्तव्यदक्ष क्षेत्रीय महाप्रबंधक क्या कार्यवाही करते हैं इस ओर निगाहें टिकी है।




Post a Comment

0 Comments