MLA Devrao Bhongale विधायक का फैसला ऑन द स्पॉट
◾ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही विधायक देवराव भोंगळे एक्शन मोड़ में आकर पकड़ी अवैध शराब
◾थानेदार पर जताई नाराजगी
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील अंतर्गत आने वाले दुर्गाड़ी गांव में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निरीक्षण दौरान ग्रामीणों ने अवैध देसी शराब की बिक्री को लेकर राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवराव भोंगळे को शिकायत की।
शिकायत मिलते ही विधायक देवराव भोंगळे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीधे घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध शराब पकड़ी। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्गाड़ी फाटे के पास एक खेत में अवैध तरीके से देसी शराब की बिक्री की जा रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक भोंगळे ने मौके पर पहुंचकर कोरपना पुलिस थाने के थानेदार को तत्काल बुला कर पकड़ी हुई शराब पुलिस के हवाले किया, साथ ही पुलिस को लताड़ते हुए पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए ।
यह संपूर्ण कार्यवाही ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई, इस दौरान विधायक भोंगळे ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियां पाई गईं तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विधायक के इस ऑन द स्पॉट फैसले से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है तो वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने विधायक की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनका यह प्रयास सराहनीय है।
विधायक देवराव भोंगळे की इस निर्णायक और साहसी पहल ने न सिर्फ ग्रामीणों का भरोसा जीता है, बल्कि अवैध धंधों पर भी करारा प्रहार किया है।
0 Comments