सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा समर कॅम्प का इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजन

 





सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा समर कॅम्प का  इंदिरा गांधी स्टेडियम  में आयोजन

◾समर कैंप प्रतिदिन सवेरे 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा।

बल्लारपूर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : स्थानीय इंदिरा गाँधी स्टेडियम में दिनांक  04 मई से 13 मई 2025 तक समर कॅम्प का आयोजन बल्लारपूर पेपर मिल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा स्थापित सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा किया।

 दिनांक 4 मई 2025 को इस समर कम्प का उदघाटन मा.श्री.प्रविन शंकर (जी एम.एच आर,) बि जी पि पि एल, बल्लारपूर द्वारा  किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने संभाषण में पढ़ाई के साथ खेलकूद की महत्वता समझायी। 

सेल्फ हेल्प ग्रुप के संयोजक संतोष आत्राम ने पेपर मिल यूनियन अध्यक्ष श्री. नरेश पुगलिया तथा बी पि एम ट्रस्ट के सभी मैनेजिंग ट्रस्टीयों का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया क्युकी उन्ही के वजह से समर कैंप के लिए ग्राउंड उपलब्द्ध किया गया। समर कैंप में ज्यादा से ज्यादा बच्चे शामिल हो इसपर सभी वक्ताओं का जोर रहा, समर कैंप प्रतिदिन सवेरे 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा जिसमे फूटबाल, वॉलीबॉल, कराटे  तथा विविध इनडोर तथा आउटडोर गेम्स का प्रशिक्षण बच्चो को दिया जायेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्तिथि के रूप में मा.श्री.अजय जी दुरदकर,(डी जी एम अडमिन.एच आर,)बिजीपिपिएल ,बल्लारपूर , मा.श्री.डॉ.भालेराव (सी एम ओ बिल्ट हॉस्पिटल ),मा.श्री.कोटारकर.प्रिन्सिपल आयडियल इंग्लिश मिडीयम स्कूल,मा.श्री.विरेन्द्र आर्य (सहसचिव बल्लारपूर पेपर मिल मजदुर सभा  ) मौजूद रहे।

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री.संतोष आत्राम  ने की कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ग्रुप के सुनील मांझी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेल्फ हेल्प ग्रुप के श्री.अजय शाह ,मा.सुनिल मांझी, श्री.अनुप संधू, श्री.सावन पेरके. आदि ने भरकस मेहनत की।




Post a Comment

0 Comments