शोक समाचार
नरसिंग मुथन्ना पुल्लरवार 78 का अकस्मात निधन
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : स्थानीय सरदार पटेल वार्ड परिसर निवासी पूर्व वेकोली कामगार व नरसिंम्ह किराणा व्यवस्थापक नरसिंग मुथन्ना पुल्लरवार ( 78 ) का सोमवार दिनांक 18 नवंबर को अकस्मात निधन हो गया।
नरसिंम्ह किराणा व्यवस्थापक स्वा.नरसिंग मुथन्ना पुल्लरवार का किराणा दुकान काॅलरी रोड़ के काटा गेट सरदार पटेल वार्ड में इनकी निवासस्थान से अंतिम यात्रा दिनांक 19 नवंबर की दोपहर 2:00 बजे स्थानीय तेलुगू शमशान भूमि ( मोक्षधाम ) भगतसिंह वार्ड काॅलरी परिसर में किया जाएगा।













0 Comments