WCL मेंबरशिप के पूर्व क्षेत्रीय महाप्रबंधक का दणका !
◾प्रबंधन द्वारा एक साथ 3 कर्मचारियों को निलंबन सह आरोपपत्र देने से कामगार संघटनो में मची खलबली !
◾बिना कार्य किये, तनख्वाह पाने वाले नेता क्या करेंगे इस ओर सभी की निगाहें।
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के दुर्गापुर रैयतवारी अंडरग्राउंड खदान के कांटा घर मे कार्यरत 3 कर्मचारियों को प्रबंधन ने एक साथ निलंबन सह आरोप पत्र देने वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में खलबली मची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूर्गापूर रयतवारी यू.जी माईन नं. 4 के कांटा घर मे दिनांक 09/08/2024 को प्रबंधन द्वारा आकस्मिक जांच करणे पर कंप्यूटर के केबल के साथ छेडछाड होने का दोषी पाया गया। जो कंपनी की संपत्ती को नूकसान पहुंचांने हेतू किया गया कार्य दर्शाने का बताते हुए प्रबंधन ने 3 कर्मचारियों को एक साथ निलंबित करते हुए आरोपी पत्र देकर 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है यदि उक्त कालावधी के पूर्व स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने के स्थिति में प्रबंधन एक तरफा निर्णय लेने की जानकारी है।
प्रबंधन द्वारा मेंबरशिप के 10 दिन पूर्व एक साथ 3 कर्मचारियों को निलंबित कर आरोप पत्र देने से कामगार संघटनो में खलबली मची, जिसके चलते इस मामले में कामगार संगठनो द्वारा प्रबंधन को घेरने की तैयारी करने की विश्वसनीय जानकारी हैं ।
तो वही इस मामले में निलंबित किये गए कर्मचारी अलग अलग संघटन के होने से कोनसे संघटन के नेता इस मामले का नेतृत्व करेंगे ऐसी चर्चा कामगारो में है तो वही दूसरी ओर एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि, कामगार संघटनो के कुछ नेता स्वयं खुद का स्वार्थ देखते हुए बिना कार्य किये बुधवार, पीएच के साथ पूरे महीने की तनख्वाह लेते हैं वो नेता क्या जीएम से बात करेंगे, ज्यादा बात किये तो जीएम उनसे भी ड्यूटी करवाएंगे।
प्रबंधन द्वारा लिए गए इस निर्णय को अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय महाप्रबंधक की चेतावनी मानी जा रही है।








.png)


0 Comments