WCL बल्लारपुर ओपन कास्ट मईन खान प्रबंधक कार्यालय में चोरी की कोशीश




WCL  बल्लारपुर ओपन कास्ट मईन खान प्रबंधक कार्यालय में चोरी की कोशीश 

 ◾B.O.C.M खान प्रबंधक कार्यालय तीन दरवाजे के ताला तोडा चोरो ने

बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) :  बल्लारपुर ओपन कास्ट मइन ( B.O.C.M ) खान प्रबंधक कार्यालय  के  अज्ञात चोरो ने  तीन दरवाजे के ताला तोड ने की घटना सामने आया है. 

कल दिनांक 19/ 2 / 2023 को रात 12:00 की घटना सेक्युरिटी गार्ड  प्रवीण मत्ते की ड्यूटी पर आया और उसने  ( B.O.C.M ) खान प्रबंधक कार्यालय का गेट खोला तो अज्ञात चोर अंदाजे 4 से 5 लोग उसे देख कर भाग गए. देखा की क्या हुवा है तो तीन  कार्यालय के ताला तोडा हुवा मिला है. इस की सूचना अधिकारीयोंको दी . सूचना मिलतेही सुरक्षा गार्ड पप्पू  रामकिशन व पुलिस तुरंत   B.O.C.M खान प्रबंधक कार्यालय आए  देखा की सिविल रूम, डिस्पैच रूम व  सर्वे रूम का ताला टूटा हुआ मिला है. निरीक्षण किया तो पता चला कि 6  नग  बैटरी और अलमारी को थोड़े हैं जिसमें दस्तावेज जरूरी फाइल रखी है रखते हैं।

कार्यालय के ताले तोड़कर 6 बैटरी वायरलेस के कुछ सामान लेकर भागने की कोशिश की समय रहते हुए रात पाली के सिक्योरिटी गार्ड प्रवीण मत्ते अपनी ड्यूटी पर आए तो वहां से चोर भाग रहे थे. इन चोरों का उद्देश ऐसा था कि कुछ दस्तावेज चुराने के लिए आए थे लगता है. इस कार्यालय में  200 से 250 लगबग कर्मचारीयोंका महत्वपूर्ण  फाइल दस्तावेज चुराने के लिए आए थे लगता है। सुत्रो से मिली जानकारी B.O.C.M में  3 इंचार्ज है विक्रम केशकर, शंकर चिडे व शशिकांत निरंजने     जब - जब छुट्टी लेते हैं तब - तब  चोरी की घटना सामने आया  है. जब यह सिक्योरिटी इंचार्ज छुट्टी पर गए तो समझना कि कुछ गड़बड़ होने वाला है.

  •  दि. 11/11/ 2022 को बल्लारपुर रेलवे साइडिंग में रेल लोडिंग के लिए सस्ती  ओपन कास्ट माइंन  से लाया गया कोयला के दो ट्रक चोरी हुए हैं।
  • दिनांक 2/12/ 2022 को लोहे की पाइप 8 इंची गोलाई की 20 फीट के 7 पाईप किंमत 93,612=00रू का चोरी।
  • बल्लारपुर गेस्ट हाउस के सामने वाले सब स्टेशन से HT/LT ट्रांसफार्मर से  बुश  के साथ कई लाखो का  साहित्य चोरी।
  • बी. ओ. सी. एम. से  कोयले, केबल, लोहा, वीआईपी गेस्ट हाउस से गिजर और एसी चोरी।
  • बल्लारपुर सब एरिया के ऑफिस से 350 मॉडल बुलेट की चोरी यहां के इंचार्ज विक्रम केसकर, शंकर चिडे व  शशिकांत निरंज  कोई एफ.आई.आर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में नहीं दिए हैं।

बल्लारपुर एरिया सेक्युरिटी इंचार्ज राजूरकर ने कहा की ऑफिसों को कनेक्ट करने वाला साहित्य बैटरी और कंप्यूटर जो  इस कार्यालय हेतु उपयोग है व सुरक्षित है. अज्ञात चोरों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगी और जो सुरक्षा गार्ड की मिलीभगत से यह चोरी हो रहा है, ऐसे   सेक्युरिटी गार्डों का पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर सहित ट्रैक करके इनपर अधिकारीयों से मिलकर सख्त कार्रवाई किया जाएगा. 



Post a Comment

0 Comments