बल्लारपुर में निकली शिवजी की बारात
◾बाराती बने विधायक किशोर जोरगेवार
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : स्थानीय सुभाष हाल में चल रही श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन कई चरित्रों का वर्णन करने पश्चात भगवान शिव की बारात निकालकर उनका विवाह रचाया गया. जिसमें चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार बाराती बने. इस समय का रोमांच देखने लायक था. सभी भाविक भक्त विवाह के दौरान नाच उठे तथा शंकर पार्वती का पूजन व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
महाराजजी ने आज दि. 18 /02 /2023 नारद मोह की कथा श्रवण कराई. काम को जीतने के बाद गर्वित नारदजी गर्व में चूर हो विष्णु लोक गए और बड़े अभियान के साथ बताया कि उन्होंने काम को जीत लिया है. अब भगवान ने उनका भी मान मर्दन करने के लिए शीलनिधि राजा की पुत्री के द्वारा उनके अभिमान का मर्दन किया और उनकी पुत्री से भगवान विष्णु ने स्वयं विवाह किया. आज की कथा में रुद्राक्ष के महत्व का वर्णन भी महाराज ने किया. इसके साथ ही सती चरित्र की कथा श्रवण कराई एवं भोलेनाथ को अपमानित किए जाने पर कुपित सती माता के देह त्याग तथा उसके पश्चात शिव पार्वती के विवाह की कथा सुनाई,
इस दौरान बाजे गाजे के साथ बालाजी मंदिर से भोले शिव शंकर की बारात निकाली गई, जो नाचते गाते आयोजन स्थल सुभाष हॉल पहुंची. इसी दौरान विधायक जोरगेवार भी पहुंचकर बारात में शामिल हुए और कथा व्यास श्री राघवेंद्रदास जी महाराज को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. महाराज जी ने भी उन्हें दुपट्टा पहनाकर शुभाशीष दिया. हजारों की तादाद में भक्तों ने सत्संग में शामिल होकर कथा का श्रवण किया.







0 Comments