पावर लिफ्टिंग में राजूरा तालूका के धोपटाला गांव के २२ वर्षीय युवक ने जीता गोल्ड मेडल।

  






पावर लिफ्टिंग में राजूरा तालूका के धोपटाला गांव के २२ वर्षीय युवक ने जीता गोल्ड मेडल।

◾स्ट्रांग मैन ऑफ चंद्रपुर का जीता खिताब।


राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : ए.एस. फिटनेस सेंटर द्वारा भद्रावती शहर में स्थित आशीर्वाद सभागृह में दि. ३० सितंबर २०२२ को दो दिवसीय जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राजूरा तालूका के धोपटाला गांव गुरूदेव नगर निवासी २२ वर्षीय बालाजी सोमा पोटे ने ६६ किलो वर्ग में स्क्वाट-१८०, डेडलिफ्ट-२२५ और बेंच-११० कुल ५१५ का भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इतना ही नहीं बल्कि चंद्रपुर स्ट्रांग मैन का खिताब भी हासिल कर राजुरा तालुके का नाम रोशन किया है. 

                          हालही में कुछ दिनों पूर्व नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया द्वारा दिल्ली शहर में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिनांक. २२ सितंबर २०२२ को तीन दिवसीय ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित किया गया. इसमें जूनियर ६६ किलो भार में बालाजी ने कुल ४६० किलो भार उठाकर द्वितीय स्थान रजत पदक हासिल कर चंद्रपुर जिले का नाम रोशन किया.

                          बालाजी पोटे ने बताया कि इसका श्रेय मेरे माता पिता और मेरे कोच अमित गट्टूवार लियो पावर जिम को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में आज मैंने अपने गांव, जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया और यह मुकाम हासिल किया है.



Post a Comment

0 Comments