बल्लारपुर- राजुरा वर्धा नदी पुलिया पर बड़ी दुर्घटना टली; पिकप - ट्रक की टक्कर में बाल बाल बची पांच लोगों की जान

 







बल्लारपुर- राजुरा वर्धा नदी पुलिया पर बड़ी दुर्घटना टली; पिकप - ट्रक की टक्कर में बाल बाल बची पांच लोगों की जान

◾जिंदगी और मौत के बीच अधर में लटकी रही पांच लोगों की जान



बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर- राजुरा वर्धा नदी पुलिया में मंगलवार की रात नौ बजे ट्रक व पिकप में टक्कर होने से पिकप नदी में गिरने से बची आधी गाड़ी हवा में लटकती रही फिल्मों मे दिखाएं जानेवाले सीन की तरह लोगो ने खुली आंखों से प्रत्यक्ष में यह मंजर देखा, वही पुलिस पांच लोगों की जिंदगी बचाते हुए नजर आईं है ।

 बल्लारपुर से राजुरा की ओर जा रही महिंद्रा पिकप वाहन क्रमांक TS 01 UV 4332  को वर्धा नदी पुलिया में विरुद्ध दिशा राजूरा से लकड़ी भरा ट्रक MH 34 M  1225  अन्य दूसरे वाहन को ओव्हर टेक करता हुआ पिकप को जोरदार टक्कर मारी जिससे पिकप नदी में गिरते गिरते बची पुलिया में आधी पिकप लटकी रही जिसमे पांच लोग सवार थे उनकी जिंदगी भी जिंदगी और मौत के बीच अधर में लटकी रही बल्लारपुर पुलिस को घटना कि जानकारी मिलते ही थानेदार उमेश पाटिल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल बचाया जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है रात में दोनों वाहनों को निकाल पाना संभव नहीं होने के कारण आज सुबह क्रेन कि सहायता से वाहन हटाए गए है।

 पिकप वाहन से चंद्रपुर में इलेक्ट्रिक सामान पहुंचाकर वापसी में यह दुर्घटना हुई है  चालक का नाम राजू मल्लेश मटरी रा.पेंचकवलपेट जिला आदिलाबाद तेलंगाना का बताया गया है ट्रक स्थानीय बल्लारपुर निवासी का होने की जानकारी मिली है आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है ।




Post a Comment

0 Comments