जनता हायस्कूल डेपो संभाग बल्लारपूर में चाइल्ड ट्रॅफिकिंग के बारेमें मार्गदर्शन

   







जनता हायस्कूल डेपो संभाग  बल्लारपूर में चाइल्ड ट्रॅफिकिंग के बारेमें मार्गदर्शन

बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : जनता हायस्कूल ( डेपो संभाग ) बल्लारपूर में आज दिनांक, 14/09/ 2022 को चाइल्ड प्रोटेक्शन/ चाइल्ड ट्रॅफिकिंग के बारे में मार्गदर्शन किया गया. यह प्रकल्प दयानंद फाउंडेशन, मुंबई की ओर से चलाया जा रहा है. मार्गदर्शन करने में श्री. नयन माली, मुंबई एनजीओ कोऑर्डिनेटर, श्री. प्रवीण डेव्हिड, एनजीओ चंद्रपूर डिव्हिजन, श्रीनिवास एवं श्री. विजय ( टीम मेकर ) उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री. बी. बी. भगत सर प्रधानाध्यापक, जनता हायस्कूल ( डेपो संभाग ) बल्लारपूर ने की कार्यक्रम का संचालन श्री. आर. बी. आलाम सर सहाय्यक शिक्षक  इन्होने किया. कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए, श्री. नयन माली इनोने "लाईफ अच्छा है" इसके उपर ध्यान केंद्रित किया. लेकिन स्कूल में  जाते वक्त और आते वक्त, वैसे मोबाईल पर चॅटिंग करते वक्त, मोबाईल के परिणाम और दुष्परिणाम, व्हिडिओ कॉल करते समय, अपने संगती गुण, आधी बातो पर विशेष रूप से ऑनलाइन व ऑफलाईन जानकारी दी.

अपने को  अगर  कोई परेशानी है, तो उन्होने 1098 पर कॉल लगाने के लिए बात बताई. मानव तस्करी का धंदा बहोत प्रमाण में बढ गया है. सिक्युरिटी अपने हाथ में है, छात्र अगर इस बात पर  ध्यान नही देते तो उसके गलत परिणाम भुगतने पडते है. इसलिये  छात्रों ने अपने तरफ ध्यान देना चाहिए और राष्ट्र निर्माण मे अपनी योगदान देना चाहिये, ऐसा उन्होने अपने मार्गदर्शन में बताया.

कार्यक्रम सफल करणे हेतू  स्कूल के श्री. राजू  वानखेडे सर, श्री. चव्हाण सर, सौ. लोधे मॅडम, श्री. रांगणकर सर, श्री. भाले बाबू, श्री. कांबळे, श्री. खोंडे, श्री. मोरे, श्री. अडबाले  आदी के साथ  छात्र छात्राओं का योगदान रहा.

Post a Comment

0 Comments