बल्लारपुर तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वैभव कान्वेंट स्कूल की सफलता






बल्लारपुर तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वैभव कान्वेंट स्कूल की सफलता

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : पंचायत समिति बल्लारपुर  के द्वारा  तालुका स्तरीय विज्ञान गन प्रदर्शनी  का आयोजन विद्याश्री कान्वेंट,बल्लारपुर मे किया गया तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वैभव कान्वेंट स्कूल से कुल पांच मॉडल तैयार किए गए एव प्रदर्शनी में रखे गए थे जिसमे प्राथमिक विभाग से छात्र सक्षम गौतम द्वारा 'यातायात एवं दुर्घटना नियंत्रण', माध्यमिक विभाग से छात्र अंकित निषाद  द्वारा 'पर्यावरण  अनुकूल सामग्री', प्राथमिक शिक्षक विभाग से सन्नी महेश्वरी सर  द्वारा 'गणितीय मॉडल', माध्यमिक शिक्षक विभाग से श्रीमती. सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मैडम द्वारा विज्ञान की जादुई दुनिया एवं प्रयोगशाला परिचर विभाग से सौ.तबस्सुम शेख मैडम ने  'कोरोना रोग से बचाव' की प्रतिकृति तैयार की ।

इस तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 60 स्कूल सहभागी रही तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में वैभव कॉन्वेंट स्कूल के छात्र सक्षम गौतम ने प्राथमिक विभाग से द्वितीय स्थान,माध्यमिक शिक्षक विभाग से सौ सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मैडम ने प्रथम स्थान एवं प्रयोगशाला परिचर से सौ.तबस्सुम शेख मैडम ने प्रथम स्थान हासिल किया सभी  विजेताओं को पंचायत समिति के पदाधिकारियों एवं गट शिक्षणाधिकारी रविन्द्र लामगे द्वारा सन्मानचिन्ह एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वैभव कॉन्वेंट  स्कूल के  संस्थापक  हेमंत मानकर,सचिव सौ रजिया खान मैडम, मुख्याध्यापक  विजय शिंदे  सभी गणित एवं विज्ञान के शिक्षको ने  सभी पारितोषिक प्राप्त छात्र एवं शिक्षको को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया है ।




Post a Comment

0 Comments