जेसीआई बल्लारपुर वुड सिटी और हेल्पिंग हैंडस द्वारा शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन !
◾बल्लारपुर मे पहलीबार 14 वर्ष से कम आयु के वर्ग ने शतरंज टूर्नामेंट में सहाभाग लिया.
◾शतरंज टूर्नामेंट 105 स्पर्धकों ने सहाभाग लिया.
बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : गांधी स्कूल डेपो विभाग बल्लारपुर मे शतरंज टूर्नामेंट दि . 11 / 09 / 2022 को आयोजित किया गया इस स्पर्धा मे मुख्य आकर्षण पुरस्कार 14 वर्ष से कम 10 पुरस्कार, ओपन मे 10 पुरस्कार और 12 कंस्यूलेशन पुरस्कार दिए गए स्पर्धक के रूप मे कुल 105 स्पर्धक ने सहाभाग लिया. जेसीआई बल्लारपुर वुड सिटी और हेल्पिंग हंड्स फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजन किया गया!
इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जेसी संजय गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष जेसी मदन गुप्ता, जेसी कैलाश खंडेलवाल, जेसी नंदकिशोर मालू मौजूद हैं.
समापन समारोह मुख्य अतिथि श्री. हरीश शर्मा नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, श्री.प्रशांत दंतुलवार सीनेट सदस्य गोंडवाना युनिवर्सिटी, जेसी रवींद्र फुलजले, जेसी सत्यनारायण तौटम, जेसी राजेश गिडवाणी उपाथित थे मुख्य परिक्षक के रूप मे परमेश्वर बोटला और सह परिक्षक उमेश सहारे और सहायक के रूप मे श्रीनिवास छेडे, कुमार कनकम व जेसीआय अध्यक्षा वीना दोतपेल्ली द्वारा जीते हुवे स्पर्धाको कों और स्पॉन्सर्स को बधाई दी आने वाले समय मे खेल के प्रति और स्पर्धा आयोजन करनेकी बात रखी शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार निहान पोहाने, द्वितीय पुरस्कार कुमार कंकम, तृतीय पुरस्कार हर्षित कस्ती, चौथा पुरस्कार साहिल गोरघटे, पांचवा वां पुरस्कार विशाल घोरघटे, छठवां पुरस्कार हर्ष दयाल, सातवा पुरस्कार दीपक सहरे, आटवा पुरस्कार रितेश उरकुड़े, नव्वा पुरस्कार मनोज तलसे और दसवा पुरस्कार राजू पौणिकर को मिला.
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में पहला सक्षम छेदे, दूसरा ओजस भोयर, तीसरा सार्थ बुजाडे चौथा आर्यन कुमार, पांचवां हरम्ब विक्की निर्वाण, छठा संग्राम चव्हाण, सातवां धनंजय वशिष्टा , आठवां ओम मरस्कोल्हे, नौवां चार्वक महाडोले और दसवा पुरस्कार अरिहंत घाघरगूंडे को मिला साथ ही बारा कांसोलेशन पुरस्कार दिया है.
इस कार्यक्रम के प्रकल्प निर्देशक जेसी तेजिंदर सिंह दारी, जेसी गोपाल खंडेलवाल थे जेसीआय वीक चेयरपर्सन जेसी भावेश चौहान द्वारा आये हुवे अतिथियों का आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव जेसी गीता ओहरी, जेसी प्रकाश दोतपेल्ली,जेसी गुलशन ओहरी, जेसी विकास राजुरकर,जेसी आशीष चावड़ा, जेसी सुनिल जैन,जेसी सुनील मालू, जेसी देवीदास कामपेल्ली,जेसी पूनम काबरा, जेसीलीट शेरिल कामपेल्ली और जेसी सदस्यो ने मदत किया गया.
















0 Comments