बल्लारपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन कुकरेजा चार दिन से लापता।
◾गुमशुदा की तलाश में परिवार
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : बल्लारपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी मोहन कुकरेजा 5 सितंबर की सुबह से अपना घर से लापता वह पिछले चार दिनसे लापता है । लेकिन वह आज तक घर नहीं लौटे। घर के सभी रिस्तेदार व मित्रो से संपर्क किया गया है। कही कुछ पता नही चला। जिस किसी सज्जन को पता चलेतो इन मोबाईल नंबर 9850030875,7249122003,9822992401,8999454176 पर संपर्क करे।
गुमशुदा का विवरण - नाम. मोहन कुकरेजा, उम्र ( 57 ) वर्ष , रंग - गोरा , ऊंचाई 5 फीट 3 इंच, सुचना देने वाले को उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा।
यह उनके परिवार की ओर से स्पष्ट किया गया है। इस संबंध में बल्लारपुर पुलिस जांच कर रही है।










0 Comments