राजुरा तालुका के कड़ोली गांव में 20 हजार की शराब सहित दो गिरफ्तार







राजुरा तालुका के  कड़ोली गांव में 20 हजार की शराब सहित दो गिरफ्तार

◾एक लाख का मुद्देमाल पुलिस ने जब्तकी 

राजुरा  ( राज्य रिपोर्टर )  : जिले से शराब बंदी हटने के बाद भी शराब तस्करी का गोरख धंधा जिले कि हर गली मोहल्ले में फलफूल रहा है सोमवार १२ सितंबर को राजुरा पुलिस के डी बी के हेड कांस्टेबल रविन्द्र नक्कनवर ने कडोली गांव के पास   दो मोपेड सवार को पांच पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों को राजुरा पुलिस स्टेशन में लाकर कड़ाई से पूछताछ में पेलोरा निवासी बुद्धा चेन्नुरवार को पांच पेटी शराब पहुंचाने की बात  आरोपी रॉकी खंजर व मोहन खरीकर ने पुलिस को बताया है उनके पास से अस्सी हजार कीमत की मोपेड व बीस हजार की शराब के साथ कुल एक लाख का मुद्देमाल पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही की है आगे कि जांच थानेदार बहादुरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही है ।




Post a Comment

0 Comments