इंटक कामगारोंको न्याय दिलानेका अमुल्य योगदान - विधायक सुभाष धोटे
◾कोल इंडिया राष्ट्रीय करन मे कॉंग्रेस पार्टी और राष्ट्र माता इंदिराजी का योगदान
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : विश्व पर्यावरण दिन के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक बल्लारपुर क्षेत्र द्वारा मनोरजंन केन्द्र सास्ती - धोपटाळा टाऊनशिप मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इंटक बल्लारपूर क्षेत्र द्वारा आयोजीत कार्यक्रम मे राजूरा विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मा. सुभाषभाऊ धोटे, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक श्रीमान सब्यसाची डे साहाब, राजूरा नगर परिषद के माजी नगराध्यक्ष श्रीमान अरुन भाऊ धोटे, कार्मिक प्रबंधक श्रीमान शैलेश माटे साहाब प्रमुख रूप से उपस्थीत थे।
सर्वप्रथम मनोरजंन केन्द्र के सामने वृक्षारोपन का कार्यक्रम अतिथी यो के हाथो से किया गया । उसके पश्चात मनोरंजन केन्द्र मे दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । सभी मान्यवरो का इंटक पदाधिकारी यो द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम श्रीमान अरुनभाऊ धोटे द्वारा सभा को संबोधित किया गया । दुषित पर्यावरण के चलते मानवजाती पर किस तरह बुरा असर हो रहा है और उसमे वेकोली की भूमिका कितनी जरूरी है उस पर चर्चा की ।
क्षेत्र के मुखिया मुख्य महाप्रबंधक श्रीमान डे साहाब द्वारा पर्यावरन को लेकर वेकोली द्वारा किये जा रहे कार्यी का विवरन दिया गया साथ ही क्षेत्र मे आने वाले दिन मे आ रही नई परियोजना ओ के बारे मे बताया गया। वेकोली द्वारा क्षेत्र सौर उर्जा का प्रकल्प चालू होने की जानकारी दी। चालू हो रही नई परियोजना के तहत क्षेत्र मे करिबन 2000 लोगो को रोजगार मिलने की बात कही गई ।
अध्यक्षीय भाषण मे विधायक श्रीमान सुभाष भाऊ धोटे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारेमे जानकारी दी । कोल इंडिया मे इंटक के योगदान की सराहना की क्षेत्र मे भी इंटक इसी तरह मजदूरो के बीच कार्य करते हुवे आगे बढे यह कहा । कोल बेल्ट राजूरा,सास्ती, गोवरी, साखरी और पवनी मे रोड और अन्य किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी। कोल इंडिया राष्ट्रीय करन मे कॉंग्रेस पार्टी और राष्ट्र माता इंदिराजी का योगदान याद रखने की बात कही ।
कार्यक्रम का संयोजन श्री.अंनत ऐकडे द्वारा किया गया। मंच संचालन श्री.विजय कानकाटे द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री.नागेश मेदर द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू श्री.आर.आर.यादव,श्री.नरसा रेब्बावार,श्री. ईलीहास खान,श्री. देवेन्द्र कोलेरी, श्री.पंकज जुलमे ,श्री.महाकाली राजम, श्री.सुरेश मुठ्ठलकर, श्री. संतोष गटलेवार,श्री. जे.पी.बोबड़े , श्री. ब्रिजेश जंगीतवार, श्री. सिंगाराव, श्री. राजेश अवनूरी, श्री. दिलीप गिरसावडे, श्री. संतोष बडकेलवार. श्री.सुभाष चौधरी , श्री. श्रीकांत गजपाका, श्री.उमाशंकर, श्री.उमाशंकर कोपूला, श्री. मलयेश, श्री. श्रीकांत मोरे, श्री. आनंद मोदी, श्री. राजेन्द्र मसीह और श्रीमती संगीता हिवराळे इनका सहयोग सराहनीय रहा । इस कार्यक्रम मे रामपुर , धोपटाळा के ग्रामपंचायत सदस्य, राजूरा कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य और सभी कॉंग्रेस प्रेमी उपस्थीत थे।





0 Comments