कोरपाना तहसील कार्यालय का महाराजस्व अभियान शुभ संपन्न - विधायक सुभाष धोटे द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्रों का वितरण।
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : महाराजास्व अभियान के तहत तहसील कार्यालय कोरपाना के माध्यम से मांडवा गांव में सरकार की भूमिका निभाकर राजुरा विधान सभा क्षेत्र विधायक मा. सुभाष धोटे के हाथों नागरिकों को उपयोगी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इनमें शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नॉनक्रिमिलियर, अधिवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, साथ ही जो अन्य कार्यों के लिए उपयोगी हैं किसान प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, अल्पभूधारक प्रमाण पत्र, भूमिहीन प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड आदि जैसे प्रमाण पत्र शामिल है। साथ ही चिकित्सा विभाग के तहत कोविड टीकाकरण भी किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक सुभाष धोटे ने किया।
इस अवसर पर उपसभापती सिंधुताई आस्वले, जि. प. सदस्य विनाताई मालेकर, उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तहसिलदार महेंद्र वाकलेकर, गटविकास अधिकारी बैरमवार, जुगल पाटील जुमनाके, सिताराम कोडापे, सुरेश पा. मालेकर, संभाजी पा. कोवे, लक्ष्मीबाई, नायब तहसीलदार प्रवीण चिडे, अन्नपुरवठा विभाग निरीक्षक सविता गंभीरे, तालुका कृषी अधिकारी दमाले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. तरुणी मॅडम तलाठी, मंडल अधिकारी, पंचायत समिती विभाग अधिकारी, पत्रकार एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही।


0 Comments