ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने विविध विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड उपलब्ध की जाए - विधायक सुभाष धोटे

 

ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने विविध विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड उपलब्ध की जाए - विधायक सुभाष धोटे

◾वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री. सब्यसाची डे को  नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पहल की जानी चाहिए ऐसा सुझाव राजूरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मा. सुभाष भाऊ धोटे ने  दिया।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय धोपताला टाउनशिप में आज दि. 3 जनवरी 2022 को राजूरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मा. सुभाष भाऊ धोटे ने आज दौरा किया। वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री. सब्यसाची डे को रामपुर, धोपताला, गोवरी, पवनी, सास्ती व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने विविध विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड निधि उपलब्ध कर स्थाई नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पहल की जानी चाहिए ऐसा सुझाव दिया। इस बैठक में भवानी माता देवस्थान रामपुर में सुरक्षा दीवार का निर्माण, स्थाई परिसर में सड़क फर्श का कार्य, परियोजना प्रभावित लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने, क्षेत्र में धूल प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव तथा वेकोली द्वारा निर्मित अन्य समस्याओं के संबंध में सकारात्मक चर्चा की गई। मुख्य महाप्रबंधक श्री. सब्यसाची डे ने विधायक सुभाष धोटे को आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी सुझावों पर विचार कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

                          इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दादा पाटील लांडे, कांग्रे संपर्क प्रमुख पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण धोटे, कामगार नेता शंकर दास, बंडू कावड़े, हेमंत झाड़े, प्रा. प्रफुल शेंडे, प्रतीक कावड़े, सुजीत कावड़े आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments